प्राथमिक शिक्षक संघ का अधिवेशन संपन्न
बघौली में शिक्षक अधिवेशन
संतकबीरनगर।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद संकबीरनगर का तिर्वर्षीय शिक्षक अधिवेशन/चुनाव प्रदेश मंत्री राजेश धर दुबे पर्यवेक्षक,मंडलीय मंत्री योगेंद्र पांडेय चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में निर्विरोध संपन्न हुआ।
अंबिका देवी यादव पुनः जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुई।जबकि ओम प्रकाश यादव मंत्री और के सी सिंह सहित तीनों पदो पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला सभी 240 डेलीगेट सहित ब्लॉक अध्यक्ष,मंत्री,जिला कार्यकारिणी सदस्य सहित पूरे जनपद के सभी ब्लाकों के शिक्षक मौजूद रहे।
सभी की मौजूदगी में मुख्यातिथि ने पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई।
शिक्षक उन्नयन गोष्ठी अधिवेशन प्रदेशीय मंत्री राजेश धर दुबे व योगेंद्र पांडेय ने संघ की उपलब्धियों को गिनाया।बेसिक शिक्षा विभाग डेड कैडर घोषित होने से प्राथमिक शिक्षक संघ ने बचाया। कोविड काल में मृतक शिक्षकों को न्याय दिलाया।एक सदी पुराना संगठन है।आगामी 2023 संघर्ष का वर्ष है।आज ही से इसकी तैयारी शुरू करें।संघ ने पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे का संकल्प लिया।
इस अवसर पर बस्ती जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह,संरक्षक गंगा प्रसाद यादव जफीर अली करखी ने शिक्षक संघ के संघर्ष और उपलब्धियां गिनाई।
अधिवेशन में बस्ती ,सिद्धार्थनगर के शिक्षक नेता मौजूद रहे।दुर्गेश यादव,सुधीर तिवारी,अखिलेश पांडेय,अविनाश दूबे,लाल जी यादव,अभय श्रीवास्तव,सुधाकर मिश्र,जवाहर गुप्ता,इबारत अली सिद्दीकी,विजय नाथ यादव,महेंद्र सिंह,अरुण यादव,मो आजम, शोएब अख्तर,उदय प्रताप,प्रेम प्रकाश दुबे,हरकेश मिश्र,निशा शुक्ला,सुनीता राय विनोद यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।