संतकबीरनगर। उ0प्र0 बुनकर सभा के जिलाध्यक्ष हाजी इमामुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं रक्षामंत्री सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को अंसार टोला में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्वाजलि देकर बुनकरों ने उनके जीवन को स्मरण किया। बुनकर नेता/ जिलाध्यक्ष हाजी इमामुद्दीन अन्सारी एवं नसीम अन्सारी ने संयुक्त रूप से कहा कि स्व० मुलायम सिंह यादव की कृतियों को याद करते हुए कहा कि नेता ने उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अथक प्रयास के बाद बुनकरों की मांग को मानते हुए 2006 में बुनकरों को विद्युत फ्लैट रेट पर उपलब्ध कराया जिससे बुनकरों के जन जीवन में बदलाव हुआ नेता ने उर्दू को दूसरी राज्य भाषा का सम्मान दिया उर्दू अनुवादक, उर्दू शिक्षक की नियुक्ति कर उर्दू को रोटी रोजी से जोड़ा मुलायम सिंह यादव हमारी स्मृतियों में सदैव रहेंगे। जहां नेता ने जवानों के लिए किसानों के लिए महिलाओं के लिए. गरीब अल्पसंख्यक एवं पिछड़ों के लिए पंचायत में आरक्षण जैसे तमाम ऐतिहासिक कार्य किए हैं इसी तरह से नेता एक शिक्षक थे और उन्होंने शिक्षा के स्तर को समझा और प्राइवेट मान्यता प्राप्त विद्यालय को अपने समय में 1100 जूनियर हाई स्कूल को तथा ढाई सौ संस्कृत विद्यालय को और ढाई सौ उर्दू विद्यालयों को सरकारी किया जिससे हजारों हजार बेरोजगारों को रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर 2 मिनट का मौन रखकर मुलायम सिंह को यादकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा नगर उपाध्यक्ष परवेज अहमद सहित सरफुद्दोजा अन्सारी, इलियास अन्सारी, हलीम अन्सारी, समीम अन्सारी, एखलाक अन्सारी, कौसर अली अन्सारी सहित बुनकर श्रद्वाजलि सभा में शामिल रहे।