संतकबीरनगर– समाजसेवा और सक्रिय राजनीति से जुड़ धार्मिक और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों मे हिस्सा लेने वाले पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष व समाजसेवी गौरव सिंह ग्रामीणों के विशेष आमंत्रण पर बघौली ब्लॉक के बालूशासन गांव पहुंचे। जहाँ के छठ घाट पर उन्होंने माता छठी मईया की नेत्र पट खोल पूजा अर्चना की और जनपद की खुशहाली के साथ लोकमंगल की कामना की। आपको बता दें कि छठ पूजा आयोजक बजरंग प्रताप कन्नौजिया के बुलावे पर बालूशासन गांव पहुंचे समाजसेवी गौरव सिंह का आयोजक् की अगुआई मे ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस के उपरांत उन्होंने पूजा समिति के आयोजक बजरंग कन्नौजिया के अनुरोध पर उन्होंने पूजा कार्यक्रम का फीता काटा। इस दौरान पूरा माहौल माता छठी मईया की जय से गुंजायमान हो उठा। बता दें कि कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा का पर्व मनाया जाता है। इस दौरान षष्ठी देवी और भगवान सूर्य की विशेष उपासना की जाती है। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंशुमान सिंह, युवा नेता रजत सिंह, अजित सिंह, राज किशोर उपाध्याय, शिवम देव गुप्ता, अभिनव सिंह सन्नी, आशुतोष शाही समेत अनेक लोग मौजूद रहें