संतकबीरनगर -भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को भाजपाइयों ने बड़े ही धूमधाम से मनाई। जिले के जिला मुख्यालय खलीलाबाद के गोलाबाजार मे स्थानीय विधायक अंकुर राज तिवारी की अगुआई मे भाजपाईयों ने लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया। इस दौरान विधायक ने सभी को राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि लौह पुरुष का जीवन अनुकरणीय है। उन्होंने अंग्रेजों के बनाए परतंत्र भारत में विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष किया और देश की छोटी-बड़ी छह सौ रियासतों को संगठित किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल एक कुशल राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए संघर्ष किया। कहा कि पटेल जी ने देश में सामाजिक समरसता कायम की। देश की एकता और अखंडता के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का प्रेरक जीवन देश, समाज व युवाओं के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा। नवयुवक अपने सामाजिक, राजनितिक एवं सार्वजनिक जीवन में सरदार पटेल के जीवन मूल्यों को आत्मसात करें। आज देश के सामने आंतरिक व बाहरी चुनौतियां है उन सबका हमें डट कर मुकाबला करना है। वल्लभभाई पटेल के विचार भारत के हर नागरिक को पता होना चाहिए। हम सब आज उनकी जन्म जयन्ती के अवसर पर यह प्रतिज्ञा करे कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की जो कल्पना सरदार पटेल ने की थी। उसे हम समस्त भारतवासी मिल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक जन एक राष्ट्र के स्वरुप में पूरा करेंगे।