संतकबीरनगर -भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को सपाइयों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया। जिले के जिला मुख्यालय खलीलाबाद के पुरानी सब्जी मंडी स्थित पार्टी कार्यालय सब जुटे सपाइयों ने जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव की मौजूदगी मे लोहपुरुष की जयंती मनाते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया। इस दौरान निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने सभी को राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने कहा कि लौह पुरुष का जीवन अनुकरणीय है। उन्होंने अंग्रेजों के बनाए परतंत्र भारत में विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष किया और देश की छोटी-बड़ी छह सौ रियासतों को संगठित किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल एक कुशल राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि पटेल जी ने देश में सामाजिक समरसता कायम की। देश की एकता और अखंडता के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का प्रेरक जीवन देश, समाज व युवाओं के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा। नवयुवक अपने सामाजिक, राजनितिक एवं सार्वजनिक जीवन में सरदार पटेल के जीवन मूल्यों को आत्मसात करें। इस दौरान पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान, वरिष्ठ नेता राम दरस यादव, लोरीक यादव, लाल बहादुर यादव, श्याम विश्वकर्मा, इसहाक अंसारी, मोहम्मद अहमद शैलेंद्र यादव कोमल यादव रमेश चंद यादव आलोक यादव सोनू राहुल यादव बदल संतोष दास रविंदर यादव मिठाई लाल यादव हाजी इमामुद्दीन अंसारी हरिश्चंद्र चौधरी अनवरुल हक श्याम देव यादव मोबिन खान सैयद फिरोज अशरफ प्रिया पाठक अंशिका पांडे अजीम खान सुशील यादव जोगिंदर मांझी शैलेंद्र पांडे समीम अख्तर अंसारी मनोहर सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।