संतकबीरनगर। श्रद्वा,आस्था एवं भक्ति के प्रतीक सूर्यषष्ठी व्रत के अंतिम पड़ाव पर व्रती महिलाओं ने उदित होते भगवान भाष्कर को अर्ध्य देकर अपना व्रत पूर्ण करते हुए भगवान आदित्य की पूजा की और अपने मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की। इस अवसर पर जिले की नदियों, सरोवरों, जलाशयों, तालों, पोखरों पर आस्था का विराट मेला लगा और भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण करके छठ माता से सुख-समृद्वि की प्रार्थना की। इस अवसर पर भाजपा एवं कई स्वंयसेवी संस्थाओं ने श्रद्वालुओं में प्रसाद वितरण किया। खलीलाबाद को कोतवाली कालोनी स्थित पक्का पोखरा, सुगर मिल कालोनी, गोला बाजार स्थित हनुमान गढ़ी सहित विभिन्न स्थानों पर स्थित जलाशयों पर छठ व्रती महिलाओं व श्रद्वालुओं की भारी भीड़ पौ-फटने के पूर्व ही पहुंच चुकी थी। कई व्रती तो रात के अंतिम पहर में ही घाटों पर पहुचचकर जलाशयों के पानी में खड़े होने के लिए अपनी जगह सुरक्षित करके कठिन तप कर रही थीं और भगवान सूर्य के उदित होने की प्रतीक्षा में पूजा के सूप में पूजा सामग्री, दीप व अगरबत्ती जलाकर खड़ी थी। उनके साथ उनके घरों के परिजनों व अन्य श्रद्वालुओं का भारी रेला भी था जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। छठ माता के व्रत के प्रतीक स्वरूप पीले रंग के सिंदूर से मांग से लेकर नाक तक नहाई हुई व्रतियों की शोभा अवर्णनीय रही। छठ माता के व्रत के प्रतीक स्वरूप पीले रंग के सिंदूर से मांग से लेकर नाक तक नहाई हुई व्रतियों की शोभा अवर्णनीय रही। ज्यों ही भगवान सूर्य की लाली आकाश में दिखाई पड़ी की व्रतियों ने अर्ध्य देने की शुरूआत की और देर तक व्रतियों के पति, पुत्र व अन्य परिजन दूध से अर्ध्य दिलाते रहे। यह दृश्य श्रद्वा के आवेग का था जिसमें सभी बराबर दिख रहे थे। पोखरे के प्रवेश द्वार पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, विधायक धनघटा गणेश चौहान एवं चेयरमैन श्याम सुन्दर वर्मा, भाजपा नेत्री श्रीमती सुनीता अग्रहरि तथा सभासद त्रिभुवन गुप्ता, राजेश वर्मा, सुनील कुमार, सुनील प्रजापति, अश्वनी चौरसिया, अनूप चौरसिया, रामचन्द्र चौरसिया, रविन्दर यादव, मुन्ना पाण्डेय, कामरेड श्रीमती हरजीत कौर सहित अन्य लोगों के द्वारा सेवा करने का काम किया और मेले में आए श्रद्वालुओं को चाय पिलाया तथा फल व प्रसाद वितरित किया। इसी क्रम में पूर्व चेयरमैन जगत जायसवाल ने विभिन्न छठ घाटों पर पहुंचकर सेवा कार्य किया। इसी क्रम में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने पक्का पोखरा का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ सदर अंशुमान मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद सर्वेश राय एवं व्यापारी नेता श्रवण कुमार अग्रहरि भी उपस्थित रहे।