Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर धर्मसिहवा - कम्पोजिट विद्यालय धर्मसिहवा में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शिकरी निवासी सउद अहमद की मंगलवार की सुबह मौत हो गई।मौत की सूचना पर शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।सउद अहमद काफी मिलनसार व्यक्ति थे। परिजनों का कहना है कि उन्हे किडनी की समस्या थी जिसका इलाज गोरखपुर के बाद लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।हर महीने चेकअप कराकर दवा लाते थे। मौत पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नवीन त्रिपाठी, मकसूद अहमद,याहिया खान, विनोद राय, हिमांशु उपाध्याय, दुर्गेश कुमार,पवन कुमार आदि ने दुख व्यक्त किया है।

कम्पोजिट विद्यालय के शिक्षक की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर

संतकबीरनगर

धर्मसिहवा – कम्पोजिट विद्यालय धर्मसिहवा में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शिकरी निवासी सउद अहमद की मंगलवार की सुबह मौत हो गई।मौत की सूचना पर शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।सउद अहमद काफी मिलनसार व्यक्ति थे। परिजनों का कहना है कि उन्हे किडनी की समस्या थी जिसका इलाज गोरखपुर के बाद लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।हर महीने चेकअप कराकर दवा लाते थे। मौत पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नवीन त्रिपाठी, मकसूद अहमद,याहिया खान, विनोद राय, हिमांशु उपाध्याय, दुर्गेश कुमार,पवन कुमार आदि ने दुख व्यक्त किया है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!