Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने मंगलवार को मेंहदावल बाईपास स्थित यातायात कार्यालय से यातायात जागरूकता माह का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने वाहन चालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन को सुरक्षित रखने के लिए यातायात नियमों का पालन करें। वाहनों की रफ्तार धीमी रखने पर दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सकता है। एसपी सोनम कुमार ने कहा कि नवम्बर माह में पुलिस विभाग द्वारा यातायात जागरूकता अभियान का विशेष अभियान चलाया जाता है। इसमें हर वाहन चालकों को दुर्घटनाओं से बचने व यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जाता है। जिसके क्रम में उन्होने 1 नवम्बर को इसकी शुरूआत की है आगे भी अलग-अलग कार्यक्रम चलाये जायेगे। पुलिस अधीक्षक ने सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ लोगों से अपील किया गया की वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील भी किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, एआरटीओ अन्जनेय सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीश भदौरिया, प्रभारी यातायात बृजेश यादव सहित यातायात के समस्त पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

संतकबीरनगर-पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने किया यातायात जागरूकता माह का सुभारंभ

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने मंगलवार को मेंहदावल बाईपास स्थित यातायात कार्यालय से यातायात जागरूकता माह का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने वाहन चालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन को सुरक्षित रखने के लिए यातायात नियमों का पालन करें। वाहनों की रफ्तार धीमी रखने पर दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सकता है। एसपी सोनम कुमार ने कहा कि नवम्बर माह में पुलिस विभाग द्वारा यातायात जागरूकता अभियान का विशेष अभियान चलाया जाता है। इसमें हर वाहन चालकों को दुर्घटनाओं से बचने व यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जाता है। जिसके क्रम में उन्होने 1 नवम्बर को इसकी शुरूआत की है आगे भी अलग-अलग कार्यक्रम चलाये जायेगे। पुलिस अधीक्षक ने सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ लोगों से अपील किया गया की वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील भी किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, एआरटीओ अन्जनेय सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीश भदौरिया, प्रभारी यातायात बृजेश यादव सहित यातायात के समस्त पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!