संतकबीरनगर। नवागत जनपद न्यायाधीश हरीश त्रिपाठी ने बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में पहुॅचकर पद का कार्यभार ग्रहण किये। श्री त्रिपाठी इससे पूर्व लखनऊ में कामर्शियल कोर्ट में पीठासीन अधिकारी के रूप में तैनात रहे। नवागत जनपद न्यायाधीश पद का चार्ज लेने के बाद प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय राम नगीना यादव, एडीजे अनिल कुमार वशिष्ठ, एडीजे एवं विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट दिनेश प्रताप सिंह, एडीजे एवं विशेष न्यायाधीश पाक्सो जैनुद्दीन अंसारी, एडीजे फास्ट ट्रैक द्वितीय कासिफ शेख, सीजेएम महेन्द्र कुमार सिंह के साथ दीवानी न्यायालय परिसर में स्थित कोर्ट रुम और अभिलेखागार समेत अन्य कार्यालय का भी गहन निरीक्षण किया। पत्रावलियों के रख-रखाव के बारे में निर्देश भी दिया। श्री त्रिपाठी ने न्यायिक अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया। इस दौरान सिविल जज सीनियर डिवीजन हरिकेश कुमार , प्रधान मजिस्ट्रेट बाल न्यायालय श्वेता श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मीनाक्षी सोनकर, सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रभात कुमार दूबे, जेएम अजीत कुमार मिश्र, सिविल जज जूनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक द्वितीय फराज हुसेन उपस्थित रहे। नाजिर बृजेश सिंह न्यायिक कर्मी मौजूद रहे। इसी क्रम में मंगलवार की देर शाम स्थानान्तरित जनपद न्यायाधीश लक्ष्मीकान्त शुक्ल की विदाई समारोह का आयोजन न्यायिक अधिकारियों ने किया। न्यायिक अधिकारियों सहित जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार व सीएमएस डॉ0 ओ0पी0 चतुर्वेदी ने श्री शुक्ल को भावभीनी विदाई दी।