सेमरियावां-मौजूदा सरकार की नीति और नियत में काफी अंतर है इनको जनहित से कोई सरोकार नहीं है उक्त बातें पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायण चौबे उर्फ जय चौबे ने उजियार क्षेत्र के तिलजा गांव में कहीं।वह एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अरजकता फैली हुई है तथा भ्रष्टाचार चरम पर है,विकास कार्यों का सिर्फ ढिढोरा पीटा जा रहा है लेकिन जमीन पर स्थिति विपरीत ह। पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार पूरी तरह से फेल है उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था का सही होने का सिर्फ ढिंढोरा पीटा जा रहा है लेकिन अपराध चरम पर है और लगातार हत्याओं का सिलसिला जारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में मौजूदा सरकार को मुंह की खानी पड़ेगी क्योंकि जनता झूठे वादों से ऊब चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बरगला कर अपना उल्लू सीधा कर रही है।उन्होंने कहा कि गड्ढा मुक्त अभियान धराशाई है,विकास के नाम पर लगातार लोगों को ठगा जा रहा है।केन्द्र सरकार सिर्फ उद्योगपतियों की सरकार है,गरीबी और भुखमरी बढ़ रही है ।उन्होंने भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी बानगी गुजरात के मोरबी में गिरे पुल पता चलता है।उन्होंने कहा कि जनता इस बार 024 में पूरी तरह बदलाव के मूड मे है।इस दौरान मुख्यरूप से प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष इनामुल्लाह कुरैशी,एजाज अहमद राजू,शमशेर अहमद,साजिद खान,मुश्ताक अहमद,गुफरान मुनीर, गोविंद जयसवाल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।