कांटे/ संत कबीर नगर- विकासखंड खलीलाबाद के ग्राम पंचायत डड़वा में रामलीला मंचन के पांचवे दिन राम विवाह को देखकर सभी श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए मंचन के विशिष्ठ अतिथि भुजैनी के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राज कुमार उर्फ प्रिंस तिवारी व अजय तिवारी ने दीप प्रज्वलित किया उसके बाद रामलीला समिति के सभी पदाधिकारियों ने प्रधान प्रतिनिधि और उनके अन्य साथियों को फूल मालाओं से स्वागत किया कार्यक्रम की शुरुआत श्री राम की आरती के बाद परशुराम लक्ष्मण संवाद हुआ लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले राणा प्रताप चतुर्वेदी के बातों और परशुराम जी को क्रोध में लाते देख सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हुए। उसके बाद राम विवाह को लेकर राजा दशरथ का किरदार निभाने वाले रुदल यादव ने अयोध्या से जनकपुर बारात ले जाने वाली बहुत ही खूब भूमिका निभाई जिसमें कलाकारों व गायकों द्वारा स्वागत गीत विवाह गीत से विवाह संपन्न हुआ विवाह के बाद सीता माता की विदाई हुई जहां पर कार्यक्रम का समापन हुआ इस अवसर पे रामलीला अध्यक्ष दिनेश कुमार उपाध्यक्ष प्रदीप यादव मनोज यादव श्रीकेश यादव रवि उपाध्याय गोलू यादव सुनील यादव अखिलेश मंगल यादव बबलू भारती आदि लोग मौजूद रहे।