संतकबीरनगर। समग्र शिक्षा अभियान बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में एलिम्को कानपुर के सहयोग से दिव्यांग बच्चों हेतु उपकरण वितरण शिविर का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र खलीलाबाद पर किया गया। गत 20, जुलाई को राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के निर्देश क्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के दिव्यांग बच्चों का परीक्षण कर उपकरणों हेतु चिन्हित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी अतुल कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अतिथियों ने 21 ट्राई साइकिल, 29 व्हीलचेयर, 11 सीपी चेयर, 40 बैसाखी, 61 एम आर किट, 61 श्रवण यंत्र एवं 50 होम वेस्ड किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए जिला बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें पंजीकरण कैसे पश्चात आज एलिम्को कानपुर के सहयोग से उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों एवं शासन के आदेश का अनुपालन करते हुए दिव्यांग बच्चों को शैक्षिक एवं पुनर्वास की सुविधाएं जनपद में उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस कार्य हेतु जनपद में 18 स्पेशल एजुकेटर एक फिजियोथैरेपिस्ट वर्तमान में कार्यरत हैं। 9 स्पेशल एजुकेटर की कार्रवाई गतिमान है। मुख्य विकास अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने विधायक के स्वागत करते हुए शासन की योजनाओं में दिव्यांगों को प्राथमिकता दिए जाने हेतु निर्देशों से समस्त समस्त को परिचित कराया एवं एवं बच्चों को आश्वासन दिया कि प्रशासन के स्तर से दिव्यांग बच्चों को जो भी सुविधाएं आवश्यक हैं। यथासंभव शासन स्तर से समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी मुख्य अतिथि सदर विधायक ने कहा कि जनपद में विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के लिए शासन द्वारा जो भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस अवसर पर बीईओ मुख्यालय जनार्दन यादव, डीसी रजनीश वैद्यनाथ, बजरंगी लाल विश्वकर्मा उपस्थित रहे।