सेमरियावां-गुरुवार को ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधान/स्थानीय प्रधाधिकारी निकाय के सदस्यों का एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि सदर विधायक अंकुर राज तिवारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक आपसी समन्वय बनाकर विद्यालय की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए रुपरेखा तय करे ताकि गांव का प्राथमिक विद्यालय मॉडल विद्यालय बन सके। उन्होंने कहा कि छात्राओं कोई परेशानी नहीं हो और उनके हित के लिए भाजपा सरकार डीबीटी के माध्यम से प्रत्येक अभिभावकों के खाते में बारह सौ रुपया भेजने का काम कर रही हैं उन्होंने ग्राम प्रधानो से आह्वान किया आप गांव का प्रतिनिधित्व कर रहे है इसीलिए विद्यालय आपके संरक्षण में है जहाँ तक हो सके आप सहयोग दे और गांव के बच्चों को डीबीटी से मिलने वाली धनराशि से उनके अभिभावकों क़ो प्रेरित करे उन्हें ड्रेस, बैग,जूता और मोजा पहनकर विद्यालय जाने लिए कहे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास किनारे के दम पर लगातार सभी वर्गों के लोगों का उत्थान कर रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ग्राम प्रधान व शिक्षक शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल, बालक बालिका शौचालय, टायलीकरण, दिव्यांग सुलभ शौचालय, मल्टीपल हैंड वाशिंग यूनिट, रसोईया घर श्यामपट्ट, विद्यालय की समुचित रंगाई पुताई सहित कायाकल्प के19 पैरामीटर को आपसी समन्वय बनाकर पूरा करने का प्रयास करे। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी अशीष कुमार सिंह ने सदर विधायक अंकुर राज तिवारी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।