संतकबीरनगर जिले के एकमात्र फ्लाई ओवर की दशा जर्जर देख और स्थानीय लोगों की शिकायतों के मद्देनजर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने NHAI के अफसरों को तलब कर उनके साथ फ्लाई ओवर का स्थलीय निरीक्षण किया। आपको बता दें कि साल 2014 मे इस फ्लाई ओवर का पूर्व सांसद स्वर्गीय भालचंद यादव ने उद्घाटन किया था। करोड़ो की लागत से कार्यदाई संस्था सेतु निर्माण निगम ने इस फ्लाई ओवर का निर्माण कराया था, शुरुवाती दौर मे फ्लाई ओवर बन जाने से लोगों मे खुशी की लहर थी, शहर भी जाम के झाम से मुक्त हो गया था। कुछ एक दो साल बाद इस फ्लाई ओवर मे जगह जगह गड्ढे बनना शुरु हो गये जिसके चलते यह फ्लाई ओवर आगे चलकर जानलेवा फ्लाई ओवर बन गया। फ्लाई ओवर की मरम्मत को लेकर स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक से मांग की थी जिसपर पूर्व विधायक के प्रयास से जगह जगह बने गड्ढों को भरवाते हुए लेपन कार्य कराये गये थे। लेकिन वर्तमान मे क्षेत्रीय सड़को के निर्माण मे रुचि के साथ विधायक अंकुर राज तिवारी ने सबसे पहले जिले के एकमात्र फ्लाई ओवर को दुरुस्त कराने के लिए NHAI के अफसरों को बुलाकर फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया। और मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि फ्लाई ओवर का सर्वें कराकर जल्दी ही पूरे फ्लाई ओवर् की एक साथ ढलाई कार्य शुरु कराया जाएगा। सदर विधायक के इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने जमकर प्रशंसा की है