डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भरवठिया मुस्तहकम गांव निवासी था युवक।
ललितपुर झांसी रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा,शव लेने परिजन ललितपुर रवाना।
सिद्धार्थनगर।डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भरवठिया मुस्तहकम गांव निवासी मुम्बई में रह रहे नाती अब्दुल रब दादी के मौत की खबर पाकर उनके तीजा में शामिल होने आ रहे थे,जिनका ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर पाकर परिजन शव लेने ललितपुर रवाना हो गए है।
डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भरवठिया मुस्तहकम गांव में बीते मंगलवार को पानी घुसने करते समय बिजली की चपेट में आने से हमीदुनिंशा (65 साल) की दर्दनाक मौत हो गई थी। दादी की मौत की खबर पाकर उनके तीजा में सामिल होने नाती अब्दुल्ला रब(18 साल) पुत्र अकरम अली अपने ममरे भाई अब्दुल रहमान के साथ मुंबई से आ रहे थे।जिनका ललितपुर मे ट्रेन से गिरकर मौत हो गया।ललितपुर रेलवे-स्टेशन के आरपीएफ के सिपाही विपिन कुमार फुट ब्रिज संख्या 1077/17 के समीप बुधवार की रात गस्त कर रहे थे। उसी दौरान ब्रिज के नीचे एक युवक घायल अवस्था में दिखा। जिसे एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक की जेब में मिले कागजों के आधार पर मृतक की शिनाख्त अब्दुल रब पुत्र अकरम अली निवासी भरवठिया मुस्ताहकम,थाना डुमरियागंज जिला सिद्धार्थनगर के रूप में की गई।ललितपुर पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के चाचा को दी,उसके बाद घर में कोहराम मच गया।बृहस्पतिवार की देर रात शव लेने के लिए ललितपुर के लिए रवाना हो गए।परिजनों के अनुसार शुक्रवार को देर रात शव भरवठिया मुस्तहकम पंहुचने में उम्मीद है।