संतकबीरनगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में गत दिवस खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में जनपद में धान क्रय क्रेन्द्रों पर किसानों से धान क्रय किये जाने के संबंध में ‘‘धान खरीद कार्यशाला’’ आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धकों/ प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि क्रय केन्द्रों पर धान खरीद से सम्बन्धित समस्त व्यवस्था पूर्ण कराते हुये अपने क्रय केन्द्र प्रभारियों की प्रातः 09 बजे से सायं 5 बजे तक उपस्थिति रहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्रय केन्द्र पर अनिवार्य रूप से बांट माप विभाग से सत्यापित कांटे, नमी मापक यंत्र, कांटा, छलना तथा बोरों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। बताया गया कि इस वर्ष किसानों का भुगतान पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से किया जाना है। समस्त क्रय केन्द्र प्रभारी डी०एस०सी० बनवा लें जिससे की किसानो के भुगतान में कोई समस्या न हों। जिलाधिकारी ने सभी क्रय केन्द्रों एजेन्सियों/प्रभारियों को निर्देशित किया कि क्रय क्रेन्द्रों पर किसान के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए, कागजी कोरम के अभाव में किसान की मदद की जाए, उन्हें अनावश्यक रूप से कदापि परेशान करने की कोशिश न की जाए, ऐसा पाये जाने पर सम्बंधित एजेन्सी/क्रय केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। सभी धान क्रय केन्द्र प्रभारी अपने केन्द्रों पर बैनर अवश्य प्रदर्शित करें तथा सम्पर्क करने वाले किसानों द्वारा बाद में धान विक्रय करने हेतु आनलाइन टोकन भी जारी करायें ताकि धान की आवक पर्याप्त होने की दशा में केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हों। जिला खाद्य विपणन अधिकारी रूपेश कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि धान खरीद वर्ष 2022-23 में जनपद में धान विक्रय हेतु केवल 8184 कृषकों द्वारा खाद्य विभाग के पोर्टल ूूूण्बिेण्नचण्हवअण्पद पर पंजीकरण कराया गया है जबकि पिछले वर्ष कुल 13541 कृषकों द्वारा धान विक्रय किया गया था। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, एडीएम सदर अजय कुमार त्रिपाठी, एसडीएम मेंहदावल योगेश्वर सिंह, एसडीएम धनघटा डा0 रवीन्द्र कुमार, अति0 एसडीएम रमेश चन्द्र सहित अधिकारी एवं केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहे।