संतकबीरनगर – सदर विधान सभा क्षेत्र के कांशीराम आवास कॉलोनी के लोग डर के साये तले जी रहे थे, जिसके पीछे की बजह जर्जर भवन, बसपा शासन काल मे सरकार के द्वारा गरीबो को छत तो मिल गया था पर समय के साथ बदलती सत्ता और सत्ता के निजामो ने कभी इस कॉलोनी के भवनो की जर्जर हालत की सुधि नही ली, जिसके चलते धीरे धीरे इन भवनो की हालत बद से बदतर हो चली, गरीब दो वक्त की रोजी रोटी की तलाश मे धूप, बरसात और ठंडक मे कड़ी मेहनत कर परिवार का पोषण करने मे लगा रहा, खुद की छत की जर्जर अवस्था देख भी गरीब कुछ कर नही पा रहा था जिसका नतीजा यह देखने को मिला कि हालियां समय मे हुई बिन मौसम की तेज बरसात मे कई घरो के छज्जे भरभराकर गिर गये। गरीबो के आशियाने पर संकट आ गया। कांशीराम आवास कॉलोनी के जर्जर भवनो की दशा के बारे मे जानकारी लेने और गरीबो से मिलने स्वयं विधायक अंकुर राज तिवारी जिलाधिकारी प्रेम रंजन को साथ लेकर पहुंचे। कांशीराम आवास कॉलोनी पहुंचे विधायक और जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर जर्जर भवनो की हालत का जायजा लिया। शहर कोतवाली के बगहिया मे स्थित कांशीराम कॉलोनी पहुंचे सदर विधायक अंकुर राज तिवारी और डीएम प्रेम रंजन सिंह ने भवन संख्या 24 एवं 43 का निरीक्षण किया जो बेहद जर्जर हालत मे मिले, लोगों के मुताबिक यदि इन दोनो वार्डो के भवनो की जल्द मरम्मत नही कराई गयी तो 24 परिवारों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ेगा। इस बात की जानकारी होने पर सदर विधायक के साथ मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने सभी भवनो की हालत का जायजा लेते हुए वहाँ रह रहे लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही जर्जर भवनो की हालत सही करवा दी जायेगी। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने जर्जर भवनो के जल्द मरम्मत के लिए संबंधित मातहतो को आदेश दिये।