गोरखपुर। कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित अंबेडकर हस्तशिल्प विकास योजना अंतर्गत एवं संत कबीर हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड जनपद संत कबीर नगर उ0प्र0 के द्वारा आयोजित 10 दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर मुख्य अतिथि श्री पंकज मिश्रा सभासद नगर पालिका परिषद खलीलाबाद ने किया। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुभाष चंद्र शुक्ल महामंत्री चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री संत कबीर नगर उपस्थित रहे।
उद्घाटन के उपरांत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा सभी 30 स्टालों का अवलोकन किया गया। शिल्प प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि श्री पंकज मिश्रा ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी आयोजन से जनपद संत कबीर नगर के आर्टिस्टिक एंब्रॉयडरी के शिल्पीयों को निश्चित ही प्रोत्साहन एवं बल मिलेगा जिससे इनका उत्तरोत्तर प्रगति होगा आगे श्री मिश्रा ने बताया कि यह प्रदर्शनी अंबेडकर हस्तशिल्प विकास योजना अंतर्गत 30 हस्तशिल्पयों/ कंपनी के शेयर होल्डर हेतु संचालित है इस प्रदर्शनी में जनपद संत कबीर नगर के प्रसिद्ध आर्टिस्टिक एंब्रॉयडरी के अंतर्गत निर्मित विभिन्न प्रकार के उत्कृष्ट साड़ी सूट एवं जरी जरदोजी से निर्मित विभिन्न प्रकार के सजावटी गृह उपयोगी वस्तुएं बिक्री एवं प्रदर्शनी हेतु उपलब्ध है यह प्रदर्शनी 06 नवंबर से 15 नवम्बर तक चलेगी तथा प्रतिदिन 10:00 से लेकर 8:00 बजे तक आम जनमानस के लिए खुली रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कंपनी के डायरेक्टर क्रमशः श्री कमाल अशरफ नजमा खातून ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से सर्व श्री परवेज अहमद राहुल गुप्ता अरमान खान अमन राव नसीरून्निशा सहित अनेकों गणमान्य नागरिक, शिल्पी एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।