संतकबीरनगर-उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में जनपद के समस्त औद्योगिक संगठन/उद्यमी बंधुओं/व्यापारी संगठनों/उद्यमियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदेश में निवेश को आकर्षित किये जाने के लिए आगामी फरवरी 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन लखनऊ में किया जाएगा। इसके लिए जनपद में निवेश का लक्ष्य रू० 200 करोड़ निर्धारित किया गया है। जनपद के समस्त औद्योगिक संगठनों, उद्यमियों, निर्यातकों एवं भावी उद्यमियों से अधिक से अधिक निवेश प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के लिए नवीन एमएसएमई नीति-2022 दिनांक 28.09.2022 को प्रख्यापित की गई है। यह नीति 5 वर्षों के लिए है, पिछली नीति-2017 के सापेक्ष इस नई नीति मे पूँजीगत उपादान में पूर्वान्चल के लिए सूक्ष्म इकाईयों हेतु 25 प्रतिशत लघु हेतु 20 प्रतिशत मध्य हेतु 15 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति एवं महिला को 2 प्रतिशत अतिरिक्त प्रोत्साहन अधिकतम सीमा रू० 4 करोड़ है। ब्याज उपादान में कुल वार्षिक व्याज का 50 प्रतिशत 5 वर्ष तक अधिकतम रू० 25 लाख तक का प्रोत्साहन दिया जायेगा (यह केवल सूक्ष्म इकाईयों को देय होगा)।
उन्होंने बताया कि स्थापना ब्याज उपादान के अन्तर्गत 10 एकड़ अथवा उससे अधिक क्षेत्रफल के एमएसएमई औद्योगिक पार्क /औद्योगिक एस्टेट/फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्पलेक्स (फ्लैटेड फैक्ट्री हेतु भूमि की न्यूनतम आवश्यकता 4000 वर्ग मीटर होगी।) स्वीकृत परियोजना हेतु वार्षिक ब्याज का 50 प्रतिशत (अधिकतम रू0 2 करोड़ प्रति वर्ष) तक उपादान देय होगा। यह उपादान 7 वर्षों तक देय होगा। स्टाम्प ड्यूटी छूट रू औद्योगिक प्रयोजन हेतु क्रय किये जाने वाले भूमि पर पूर्वान्चल के लिय 100 प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी में छूट प्रदान किया जायेगा। गुणवत्ता सुधार पूँजी उपादान, पर्यावरण सुधार हेतु प्रोत्साहन तथा पूँजी निवेश एवं रोजगार सृजन हेतु अन्य प्राविधान नीति के अनुसार प्रदान की जायेगी। उन्होंने जनपद के समस्त औद्योगिक संगठन/उद्यमी बन्धुओं/व्यापारिक संगठनों/उद्यमियों से अनुरोध किया है कि उक्त नीति के अन्तर्गत प्रोत्साहन प्राप्त करने हेतु अधिक से अधिक नीति का प्रचार-प्रसार कराने का कष्ट करें, जिससे जनपद में अधिक से अधिक निवेश आकर्षित हो सके तथा रोजगार सृजित हो सके उक्त नीति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हेतु उपायुक्त उद्योग कार्यालय में पूँजी निवेश हेल्पडेस्क की भी पृथक से एक सेल का गठन किया गया है, जिसमें सहायक आयुक्त उद्योग खुशबू सिंह, सहायक प्रबन्धक, पंकज कुमार पाण्डेय (मो0नं0-9013389320) जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, संत कबीर नगर को भावी निवेशक को विस्तृत जानकारी प्रदान करने हेतु अधिकारी नामित किया गया है। किसी भी कार्यालय कार्य दिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग राजकीय औद्योगिक आस्थान, मुखलिसपुर रोड खलीलाबाद, संत कबीर नगर से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
बैठक में ई एण्ड वाई कल्सन्टेंट बस्ती मण्डल अनुराग सिंह द्वारा उक्त नीति का प्रसुतीकरण भी किया गया। बैठक में उपस्थित उपायुक्त जीएसटी गुलाम रब्बानी द्वारा उद्यमियों कोजीएसटी से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी गयी। व्यापारी संगठन के अमित जैन एवं विनीत चड्ढा द्वारा नीति की प्रशंसा एवं विस्तृत चर्चा करते हुये उद्यमियों/व्यापारियों के बीच अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने पर बल दिया गया, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इस नीति की जानकारी हो सके और इसका लाभ मिल सके।
बैठक में जिला खादी ग्रामोद्योग विभाग से एल.बी. सिंह, उद्यान विभाग से दिनेश, उपाध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल अमित जैन, हैण्डलूम विभाग से राकेश पाण्डेय, उद्यान निरीक्षक भवानी प्रसाद सहित सम्बन्धित उद्यमी एवं अन्य विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।