संतकबीरनगर- पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी लाइन दीपांशी राठौर के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर रिजर्व पुलिस लाइन की जनरल डायरी( जीडी) ऑनलाइन कर दी गयी, जिसमें बायोमैट्रिक प्रणाली का उपयोग कर सभी पुलिसकर्मियों के अंगुष्ठछाप के माध्यम से आमद व रवानगी सुनिश्चित की जाएगी।जनरल डायरी ऑनलाइन होने से इसमें किसी भी प्रकार के होने वाले छेड़छाड़ से बचा जा सकेगा साथ ही साथ जीडी आनलाइन होने से उच्चाधिकारीगण मॉनीटर कर पुलिस बल को औऱ अधिक प्रभावी बना पाएंगे तथा निगरानी से जनरल डायरी की एंट्री में पारदर्शिता बनी रहेगी । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन्स श्रीमती दीपांशी राठौर, प्रतिसार निरीक्षक श्री रनजीकांत ओझा, सीसीटीएनएस प्रभारी अहमद रजा एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें । बताते चलें कि पुलिस लाइन की ऑनलाइन जनरल डायरी पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा ही डेवेलप की गयी है।इससे पहले भी पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार स्वरक्षा ऐप,एकीकृत चेकिंग ऐप एवं डीडीएमएस ऐप बना चुके हैं जिसकी एडीजी जोन गोरखपुर द्वारा भी सराहना भी की गई है और इसे पूरे जोन में लागू करने के दिशा-निर्देश भी दिये गये हैं ।