संतकबीरनगर। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को योजना से आच्छादित करने का काम तेजी से चल रहा है। सीएमओ के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान में पिछले दो माह में आयुष्मान योजना के 13 हजार पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। वहीं अब तक जिले के 20 हजार से अधिक लोगों ने इस योजना का लाभ प्राप्त करते हुए तकरीबन 16 करोड़ रुपए का क्लेम लिया है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मोहन झा बताते हैं कि जिले में अभी तक 74317 पात्र परिवारों के करीब 1.62 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। 31 अगस्त तक करीब कुल 1.53 लाख पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सका था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिरुद्ध सिंह ने सितंबर माह से जिले में व्यापक तरीके से अभियान चलाया ताकि सभी पात्रों को योजना से लाभान्वित किया जा सके। सितंबर में ही 4347 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इस अभियान में ग्राम सचिव, कामन सर्विस सेंटर, आशा संगिनी, आयुष्मान मित्र और आशा कार्यकर्ता सभी को लगाया गया। नतीजा यह हुआ कि खोज – खोजकर लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। यह अभियान अब भी जारी है और मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रतिदिन इसकी समीक्षा की जा रही है।