संतकबीरनगर। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा सोसाइटी खलीलाबाद में सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव महाराज का 553 वा प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। प्रातः 9 बजे पाठ साहिब की समाप्ति उसके बाद शाम के दीवान में बाहर से आए रागी जत्थों द्वारा गुरु नानक देव की महिमा का वर्णन किया अरदास के बाद गुरु का अटूट लंगर चलता रहा। कानपुर से आए प्रसिद्ध रागी जत्था ज्ञानी जोगिंदर सिंह और उनके साथियों ने गुरु के शब्द, मिटी धुंध जग चानन होया कल तारण गुरु नानक आया और बहन नानकी दा वीर तन मन का फकीर शबद सुनाकर भक्ति विभोर कर दिया। गुरुद्वारा में श्रद्धालु ’वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह और ’बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों से गूंज उठा। खलीलाबाद के विधायक ने गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर बोलते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी ने सामाजिक समरसता एकता बनाए रखने के लिए कई देशों का भ्रमण किया और वे लोगों में एक संत, दार्शनिक, समाज सुधारक, धर्म सुधारक और देशभक्त के रूप में जाने जाते रहे हैं। धनघटा के विधायक गणेश चौहान ने कहा की श्री गुरु नानक देव जी ने हमेशा लोगों को जागृत करने का कार्य किया। हम सबको गुरुनानक देव जी के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। गुरुद्वारा के संरक्षक सरदार प्रितपाल सिंह ने विधायक गणेश चौहान को गुरुघर का प्रसाद सिरोपा और अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह ने सिरोपा भेट किया। सामाजिक नेता प्रदीप सिंह और भाजपा नेता रूद्रप्रताप सिंह को गुरुद्वारा की तरफ से सिरोपा भेट किया गया। गुरुद्वारा में सरदार प्रितपाल सिंह, सतविंदर पाल सिंह, जसवीर सिंह, हरभजन सिंह, राजेंद्र पाल सिंह, हरदीप सिंह, अमरजीत सिंह, धर्म सिंह, नरेंद्र सिंह, परविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, अमन सिंह, परमजीत सिंह, मनजीत सिंह, गुरभेज सिंह, मदन सिंह, हरप्रीत सिंह, शैंकी सिंह राजपाल, त्रिलोचन सिंह, आशु सिंह, कमलजीत कौर, परमजीत कौर, शरणजीत कौर, मनजीत कौर, सतनाम कौर, कमलेश जायसवाल, मुरलीधर जायसवाल, विष्णु मिश्रा, राधेश्याम जयसवाल, विनोद अग्रहरी, मनोज सोनी, कन्हैया वर्मा, गोलू वर्मा, अजय वर्मा, जैकी वर्मा सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।