हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा
मशहूर शायर की ये पंक्तिया संतकबीरनगर जिले के जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह पर एकदम सटीक बैठती हैं जिन्होने बदहाल इंडस्ट्रीयल एरिया की सूरत को सवांरने के लिए एक बड़ा मास्टर प्लान तैयार किया है। डीएम के मास्टर प्लान पर शासन की मुहर लगनी तय है जिसके बाद इंडस्ट्रीयल एरिया के कायाकल्प का काम शुरु हो जायेगा। समय के साथ बदलती सत्ता और सत्ता के निजामो ने कभी इस तरफ ध्यान नही दिया जिसके चलते यहाँ पर तमाम फैक्ट्रियां बंद हो गयी या लोगों ने यहाँ पर निवेश करना बंद कर दिया था लेकिन मौजूदा योगी सरकार द्वारा लगातार इन्वस्टर्स समिति को प्रोत्साहित किये जाने से बड़े बड़े उद्योगपति अब यूपी मे उद्योग लगाने शुरु कर दिये हैं, सरकार की मंशा को सफल बनाने के लिए डीएम प्रेम रंजन सिंह भी पूरे मन से लगे हुए है, जिले के इन्वस्टर्स को उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए डीएम ने सबसे पहले इंडस्ट्रीयल एरिया के कायाकल्प कराने की सोंची। अपनी सोंच के मुताबिक डीएम ने एसपी सोनम कुमार और पी डब्लू डी तथा यू0पी0 सीडा के अफसरों के साथ इंडस्ट्रीयल एरिया का निरीक्षण किया,
करीब दो किलोमीटर पैदल चल कर डीएम ने यहाँ की बदहाल् सड़को, उजड़े मनोरंजन पार्क और तमाम बंद पड़ी इकाईयों को देखने के बाद इंडस्ट्रीयल एरिया मे चल रही महावीर बिस्कुट कम्पनी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए डीएम प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद के खराब सड़कों के मरम्मत के साथ अधिकांश सड़को को सी सी रोड के रूप मे डेबलप् किया जायेगा, उन्होंने बताया कि ड्रामर रोड के अपेक्षा सीसी रोड ज्यादे दिनों तक सुरक्षित रहती हैं इसलिए सीसी रोड के साथ एरिया का सम्पूर्ण विकास कराया जायेगा, उन्होंने बताया कि इस एरिया मे तमाम पार्कों के बीच एक बड़ा पार्क भी है जिसका बृहद स्तर पर सुंदरीकरण कार्य कराया जायेगा, इसके संबंध मे संबंधित महकमों को तीन दिनों के अंदर प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिये गये है। पेयजल की व्यवस्था, साफ-सफाई, पार्क में महिलाओं के लिए पिंक शौचालय आदि की व्यवस्था कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।