Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है           जल शक्ति अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया   सिद्धार्थनगर।भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र सोहना में शुक्रवार को जल शक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार ने किसानों को जल संरक्षण के उपायों के बारे में बताया जल का पुनः उपयोग करें और वर्षा के जल का सरक्षण खेत में एक तरफ गड्डा बना दें और जब वर्षा का जल अधिक हो तो गड्डे में एकत्र कर ले और जब सिचाई के लिये पानी न उपलब्ध हो तो खेत के गड्डे में एकत्र किये जल से फसल की जीवन रक्षक सिचाई करें | कृषि प्रसार वैज्ञानिक डॉ. शेष नारायण सिंह ने फसालों की सिचाई के लिये जल की बचत करने वाली स्प्रिंकलर, ड्रिप आदि सिचाई की विधियों का प्रयोग करें जिससे जल संरक्षण से भी होता है और फसल उत्पादन भी अधिक होता है | इसी क्रम में केंद्र के वैज्ञानिक डॉ सर्वजीत ने जल केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे शक्ति अभियान के बारे में बताया उद्देश्य , वाटर शेड के निर्माण तथा पीने के लिए स्वच्छ जल के उपयोग के बारे में जानकारी दी, मृदा वैज्ञानिक प्रवेश कुमार नें बताया उत्तर प्रदेश सरकार जल सरक्षण को बढ़ावा देनें के लिये खेत तालाब योजना के माध्यम से किसानों के खेत में तालाब बनाने के लिए सरकार 50 प्रतिशत सहयता दें रही जिससे किसान भाई अपने खेत में सरकार की सहयता से तालाब बनाये जिससे जल सरक्षण करें और साथ ही साथ मत्स्य पालन कर आय में वृद्धि करें | कार्यक्रम में शिव प्रसाद यादव, श्रीराम यादव , आरती, राम सूरत , लक्ष्मी, जुखाई प्रसाद, संतोष मिश्रा, कविता, अनीता, मिन्ना, फूलमाती आदि उपस्थित रहे।

जल संरक्षण से मछली पालन कर अधिक आय अर्जित करें_रिपोर्ट: मनोज शुक्ला

 

 

 

 

 

जल शक्ति अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया

 

सिद्धार्थनगर।भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र सोहना में शुक्रवार को जल शक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार ने किसानों को जल संरक्षण के उपायों के बारे में बताया जल का पुनः उपयोग करें और वर्षा के जल का सरक्षण खेत में एक तरफ गड्डा बना दें और जब वर्षा का जल अधिक हो तो गड्डे में एकत्र कर ले और जब सिचाई के लिये पानी न उपलब्ध हो तो खेत के गड्डे में एकत्र किये जल से फसल की जीवन रक्षक सिचाई करें | कृषि प्रसार वैज्ञानिक डॉ. शेष नारायण सिंह ने फसालों की सिचाई के लिये जल की बचत करने वाली स्प्रिंकलर, ड्रिप आदि सिचाई की विधियों का प्रयोग करें जिससे जल संरक्षण से भी होता है और फसल उत्पादन भी अधिक होता है | इसी क्रम में केंद्र के वैज्ञानिक डॉ सर्वजीत ने जल केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे शक्ति अभियान के बारे में बताया उद्देश्य , वाटर शेड के निर्माण तथा पीने के लिए स्वच्छ जल के उपयोग के बारे में जानकारी दी, मृदा वैज्ञानिक प्रवेश कुमार नें बताया उत्तर प्रदेश सरकार जल सरक्षण को बढ़ावा देनें के लिये खेत तालाब योजना के माध्यम से किसानों के खेत में तालाब बनाने के लिए सरकार 50 प्रतिशत सहयता दें रही जिससे किसान भाई अपने खेत में सरकार की सहयता से तालाब बनाये जिससे जल सरक्षण करें और साथ ही साथ मत्स्य पालन कर आय में वृद्धि करें | कार्यक्रम में शिव प्रसाद यादव, श्रीराम यादव , आरती, राम सूरत , लक्ष्मी, जुखाई प्रसाद, संतोष मिश्रा, कविता, अनीता, मिन्ना, फूलमाती आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!