संतकबीरनगर – युवा जोश से लबरेज बघौली ब्लॉक के नाउडांड ग्राम पंचायत के युवा प्रधान राकेश चौधरी के प्रयास से अब गांव की सूरत बदलने वाली है। ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित होने के बाद सबसे पहले शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ग्राम प्रधान ने बंधवा गांव स्थित प्राथमिक पाठशाला की बिगड़ी हुई तस्वीर को सवांर उसे एक नया रूप प्रदान किया। स्कूल के जर्जर फर्स और छत आदि को मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना से जीर्णोद्धार कराने के साथ स्कूल मे विद्युत् सप्लाई, बाउंड्री वाल, पेयजल की सुविधा मुहैया कराने वाले ग्राम प्रधान राकेश चौधरी ने विद्यालय परिसर मे ही दिव्यांग शौचालय का निर्माण कराया। स्कूल के सम्पूर्ण जीर्णोद्धार के बाद पूरे स्कूल का रंग रोगन कराने वाले ग्राम प्रधान राकेश चौधरी के इस कार्य की ग्रामीण भी प्रशंसा करते नही थकते। गांव के ही रहने वाले राजेश श्रीवास्तव, हेमंत कुमार, राम किशुन, बेचन चौधरी आदि ये बताते है कि पहले इस प्राइमरी स्कूल की हालत अत्यंत जर्जर थी, लेकिन अब ग्राम प्रधान जी ने इसे बेहद सुंदर बना दिया है। स्कूल के हेडमास्टर श्याम कुमार का भी कहना है कि बरसात के दिनों मे जहाँ पूरे परिसर मे जलभराव् हो जाता था वहीं छत भी टपकती थी जिससे पठन पाठन मे दिक्क़तें आती थी लेकिन ग्राम प्रधान जी ने पूरे मनोयोग से विद्यालय का कायाकल्प ही करा डाला। वहीं पूरे मामले पर ग्राम प्रधान राकेश चौधरी का कहना है कि बिना शिक्षा के स्वस्थ्य समाज की स्थापना की कल्पना नही की जा सकती है, गांव के नौनिहाल एक अच्छे वातावरण मे पढ़ाई कर आगे बढ़े और जिले, राज्य और देश मे अपने गांव का नाम रोशन कर सके इसलिए सबसे पहले हमने गांव के शैक्षणिक माहौल को बेहतर करने की सोंची। अब इस स्कूल मे लगभग सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं, जल्द ही अन्य हाई टेक सुविधाएं भी यहाँ मुहैया करा दी जाएंगी। ग्राम प्रधान ने कहा कि अब ग्राम पंचायत के तीनो राजस्व गांवो मे विकास की गति को और अधिक तेज की जायेगी।