Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है कांटे/संत कबीर नगर- विकास खंड सेमरियावां के ग्राम पंचायत थवईपार में हो रहे श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथा के तीसरे दिन शनिवार की रात शिव विवाह की कथा सुनाई गई। हनुमान गढ़ी अयोध्या से चलकर आये कथा ब्याश अंकितदास जी महाराज ने सभी भक्तों को कथा का रसपान कराया कथा के दौरान ब्यास जी ने कहा कि भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह को लेकर बहुत संघर्ष हुआ था पार्वती जी माता से मिलने आई और विवाह की बात रखी उसके बाद पार्वती जी माता से फिर मिलकर चलीं, सब किसी ने उन्हें योग्य आशीर्वाद दिए। पार्वती जी फिर-फिरकर माता की ओर देखती जाती थीं। तब सखियाँ उन्हें शिवजी के पास ले गईं। महादेवजी सब याचकों को संतुष्ट कर पार्वती के साथ घर (कैलास) को चले। सब देवता प्रसन्न होकर फूलों की वर्षा करने लगे और आकाश में सुंदर नगाड़े बजाने लगे इस बात को सुनकर सभी श्रोता मनमोहित होते नजर आने लगे लोगो ने खूब भगवान शिव और माता पार्वती के जयकारों से पूरा पंडाल गुंजयमान हो गया इस अवसर पर पूर्व प्रधान बृजेश सिंह अनिरुद्ध सिंह, राजेश सिंह, शुभम सिंह, अनिल सिंह, बिपिन सिंह, संजय सिंह, सूरज सिंह,प्रमोद सिंह राकेश सिंह , जयहिन्द प्रजापति दिलीप दुबे जुग्गिलाल, जनार्दन सिंह, रामु चौधरी, प्रवीण चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

शिव विवाह की कथा सुनकर मनमोहित हुए श्रोता_रिपोर्ट- प्रदीप अग्रहरी

कांटे/संत कबीर नगर- विकास खंड सेमरियावां के ग्राम पंचायत थवईपार में हो रहे श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथा के तीसरे दिन शनिवार की रात शिव विवाह की कथा सुनाई गई। हनुमान गढ़ी अयोध्या से चलकर आये कथा ब्याश अंकितदास जी महाराज ने सभी भक्तों को कथा का रसपान कराया कथा के दौरान ब्यास जी ने कहा कि भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह को लेकर बहुत संघर्ष हुआ था पार्वती जी माता से मिलने आई और विवाह की बात रखी उसके बाद पार्वती जी माता से फिर मिलकर चलीं, सब किसी ने उन्हें योग्य आशीर्वाद दिए। पार्वती जी फिर-फिरकर माता की ओर देखती जाती थीं। तब सखियाँ उन्हें शिवजी के पास ले गईं। महादेवजी सब याचकों को संतुष्ट कर पार्वती के साथ घर (कैलास) को चले। सब देवता प्रसन्न होकर फूलों की वर्षा करने लगे और आकाश में सुंदर नगाड़े बजाने लगे इस बात को सुनकर सभी श्रोता मनमोहित होते नजर आने लगे लोगो ने खूब भगवान शिव और माता पार्वती के जयकारों से पूरा पंडाल गुंजयमान हो गया इस अवसर पर पूर्व प्रधान बृजेश सिंह अनिरुद्ध सिंह, राजेश सिंह, शुभम सिंह, अनिल सिंह, बिपिन सिंह, संजय सिंह, सूरज सिंह,प्रमोद सिंह राकेश सिंह , जयहिन्द प्रजापति दिलीप दुबे जुग्गिलाल, जनार्दन सिंह, रामु चौधरी, प्रवीण चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!