संतकबीरनगर
मेंहदावल। मेंहदावल थाने में तैनात कुछ सिपाही वर्षो से एक ही थाने में जमे हैं और मलाईदार पदों पर विराजमान हैं। इन पर पुलिस महानिदेशक का फरमान भी बेअसर साबित हो रहा है । यह सभी पुलिसकर्मी नियमावली को दरकिनार कर के आला हाकिमों के करीबी होने के कारण अब तक फायदा उठाते रहे हैं। अब एसओ से लेकर कप्तान तक बदले जा चके हैं, फिर भी यह लोग थानों में मठाधीश बने बैठे हैं। इन लोगों की जुगाड़ इतनी जबरदस्त रहती है, कि उच्चाधिकारी भी इन पर कार्रवाई करने से कतराते हैं ।
मेंहदावल थाने में कुछ कॉन्स्टेबल विगत कई वर्षों से इस थाने में है। पिछले कुछ वर्ष पहले एक कांस्टेबल का दक्षिणांचल महुली थाना में स्थानांतरण हो गया था। उसके एक महीने बाद ही जुगाड़ लगाकर फिर मेंहदावल थाने पर आ गए। सूत्रों की माने तो यहाँ कई कॉन्स्टेबल कई वर्षों से विराजमान है। और जुगाड़ इतना लम्बा है कि कप्तान की भी नजर नही पड़ रही है। अगर एसपी सोनम कुमार ने इसकी लिस्ट तैयार की तो थानों में ऐसे लोग मिलेंगे जो कि जुगाड़ के चलते लम्बे समय सें एक ही स्थान पर तैनात हैं । उनके कारण योग्य, तेजतर्रार व ईमानदार पुलिसकर्मियों को आगे आने का मौका नहीं मिल रहा।