संतकबीरनगर जिले के धर्मसिंहवा क्षेत्र के मेंहदूपार के स्थित आर सी एम् एस पब्लिक स्कूल मेहदूपार में ”बाल दिवस”के अवसर पर ‘भव्य बाल मेले’ व ‘विज्ञान प्रदर्शनी’ का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत धर्मसिहवा के वरिष्ठ समाजसेवी राजेश त्रिपाठी में ने किया। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे समाजसेवी राजेश त्रिपाठी और डाक्टर भूपेंद्र कुमार त्रिपाठी का प्रबंधक डाक्टर पंकज शुक्ला प्रधानाचार्य रितेश मिश्रा द्वारा भव्य स्वागत किया गया।स्वागत के बाद मुख्य अतिथि राजेश त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि गोविंद ओझा जिला मंत्री डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ सिद्धार्थ नगर, योगेन्द्र प्रताप यादव जिलाध्यक्ष डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ सिद्धार्थ नगर डाक्टर भूपेंद्र कुमार त्रिपाठी, प्रधानाचार्य रितेश मिश्रा, शिक्षक आशीष उपाध्याय,संजय कुमार, शिक्षिका नेहा पांडेय, रंजनी शुक्ला, उजाला, रोली शर्मा, आराधना सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने माता सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ भारम्भ किये। कार्यक्रम के शुभारम्भ के बाद आये हुए अतिथियों के उपर स्कूल के शिक्षकों ने गुलदस्ता भेंट कर किया। जिसके बाद आये हुए अतिथियों को बुके, स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र प्रदान किया । इसके बाद बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया ।आर सी एम् एस पब्लिक स्कूल में आयोजित बाल मेले एवं विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण स्टाल पर लगे स्वादिष्ट व्यंजन व विज्ञान प्रदर्शनी में लगे हुए विविध माडलो की प्रदर्शनी रही। ‘विज्ञान प्रदर्शनी’ रही। इस अवसर पर मुख्यातिथि के साथ आये हुए विशिष्ट अतिथियों ने स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा लगाये गये ‘स्टाल्स’ पर जाकर बच्चो द्वारा बनाये गये स्वादिष्ट व्यंजनो का जायका भी लिया। स्कूल परिसर में आयोजित बाल मेले एवं विज्ञापन प्रदर्शनी को देख आये हुए अतिथियों ने इसकी जमकर प्रशंसा करते हुए बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की। विद्यालय परिवार द्वारा स्कूल के विभिन्न कार्यक्रम जैसे पाक कला, मेहदी प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता आदि में भाग लिए छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया।