संतकबीरनगर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर और राष्ट्र की 75 साल की अथक सेवा के सम्मान स्वरुप पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा राज्य पुलिस के लिए नये प्रतीक चिन्ह का विमोचन एवं अंगीकरण किया गया है। जिसके क्रम में सोमवार को पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय पर अधिकारियों / कर्मचारियों के वर्दियों पर नये प्रतीक चिन्ह को लगाया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी रैंक सम्मान स्वरुप इस प्रतीक चिन्ह को वर्दी पर धारण करेंगे। यह प्रतीक चिन्ह वर्दी के दाहिने हिस्से में नेम प्लेट के ऊपर पहना जायेगा। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में सीसीटीएनएस डी.टी.सी. (सीसीटीएनएस जिला प्रशिक्षण केन्द्र) का उद्घाटन किया गया। बताते चलें कि डी.टी.सी. में जनपद में नियुक्त अधिकारियों / कर्मचारियों को सीसीटीएनएस का प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा पुलिस कर्मी सीसीटीएनएस सम्बन्धी तकनीकी कार्यों के प्रति जागरूक हो सकें एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीश सिंह भदौरिया, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र, क्षेत्राधिकारी धनघटा राम प्रकाश, पीआरओ उ0नि0 जितेन्द्र यादव, डीसीआरबी प्रभारी रामआशीष यादव एवं डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर हे0का0 अहमद रजा एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें।