संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में 22 वी जनपद रैली हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज में प्रारंभ हुई। रैली के मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि ओंकार नाथ सिंह सेवानिवृत्त कैप्टन एवं मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी थे। रैली का संचालन संगठन आयुक्त स्काउट रमेश चंद्र यादव ने किया। अतिथियों का स्वागत जिला सचिव रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने स्काउट गाइड आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिले के पदाधिकारियों और उन विद्यालय के प्रधानाचार्य को साधुवाद दिया जिनके अथक प्रयासों से स्काउट गाइड समाज सेवा के लिए तैयार हो रहे हैं। अपने संबोधन में मेहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने कोरोना कॉल से लेकर और अब तक स्काउट गाइड के प्रशासनिक एवं सामाजिक सेवा सहयोग की भूरी-भूरी प्रशंसा की है और अपने स्तर से इसके विकास के लिए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह ने रैली के सफल आयोजन के लिए रैली संयोजक रवि प्रकाश श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार सिंह सहायक आयुक्त स्काउट, योगेंद्र सिंह स्काउटर प्रतिनिधि को साधुवाद देते हुए पूरी तन्मयता से और अधिक सफल रूप से कार्य करने के लिए आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने व्यस्ततम समय में अमूल्य समय निकाल कर छोटे नौनिहालों को उत्साहवर्धन करने में योगदान दिया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष ध्रुव चंद पाठक गाइड कमिश्नर निशा यादव, स्काउट कमिश्नर डॉ राकेश सिंह, प्रशिक्षण आयुक्त अमरेश बहादुर सिंह, जिला स्काउट मास्टर मनोज कुमार अनिल, कन्हैया लाल जौनपुरिया, राष्ट्रपति पुरस्कार रोवर रामकेश चौधरी सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।