मेंहदावल। मिलावट पर अंकुश लगाने तथा लोगों को शुद्ध खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को टीम ने मिठाई के दुकान से दूध की जांच की और दूध के तीन नमूने लिए। सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम मेंहदावल कस्बे के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में पहुंची। यहां टीम ने बाइक से जा रहे एक दूध विक्रेता को रोका। उससे गाय के दूध का नमूना लिया। वहीं, दूसरे विक्रेता से मिश्रित दूध का नमूना लिया गया। इसके बाद टीम बीएमसीटी रोड पहुंची और वहां से गुजरने वाले दूध विक्रेताओं की जांच शुरू की। यहां संदेह के आधार पर एक दुकान से एक मिश्रित दूध का नमूना लिया गया। इसके आगे करमैनी के पास एक गाय के दूध का नमूना टीम ने लिया। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजमणि प्रजापति, विनोद कुमार, धर्मराज शुक्ल शामिल रहे। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि अभियान के तहत दूध विक्रेताओं से दूध के तीन नमूने लिए गए। उसे जांच के लिए भेजा जा रहा है।