संतकबीरनगर जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां के पूर्व प्रमुख व मौजूदा प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज़ अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मे प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज़ अहमद एक शख्स का हाथ पैर दबाते व सर दबाते नजर आ रहें हैं। इस वीडियो को कोई और नही बल्कि पूर्व प्रमुख महमूद आलम चौधरी ने तमाम वाट्सएप ग्रुपो और फेसबुक सहित सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्मो पर शेयर कर ये कटाछ किये हैं कि मुमताज अहमद तेल मालिश कर प्रमुख बने और अपनी मां की कुर्सी बचाने के लिए सभी की तेल मालिश कर रहें हैं जिसका वीडियो वो जल्द वायरल करने वाले हैं। पूरे मामले को लेकर हमारे एडिटर इन चीफ अजय श्रीवास्तव ने मौजूदा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज़ अहमद से जब बातचीत की और उनसे जब ये सवाल किया कि आप किस सख्श के हाथ पैर दबा रहे थे? और उसकी तेल मालिश कर रहे थे, ये वायरल वीडियो कब का है ? तब उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिस शख्स का वो पैर हाथ और सर दबा रहे थे वो कोई गैर नही बल्कि रिश्ते मे लगने वाले फूफा जी श्री तुफैल अहमद जी है, मुमताज़ ने बताया कि ये वीडियो काफी पुराना हैं, उस वक्त वो प्रमुखी के चुनाव मे दस्तक दे रहें थे। मुमताज अहमद ने साफगोई शब्दों मे अपने बयान देते हुए कहा कि वो जनता की सेवा और इलाके के विकास के लिए राजनीति मे आएं हैं। उन्होंने पूर्व प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा कि 22 वर्षो से ब्लॉक की कुर्सी पर कब्जा जमाने वाला बसपा का कार्यकर्ता आज स्थानीय अराजकतत्वों की मदद से क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक को बाधित कर क्षेत्र के विकास को रोके पड़ा हैं, उसको क्षेत्र के विकास की नही बल्कि कुर्सी की चिंता ज्यादे सता रही हैं इसलिए पूर्व मे अपनों के लिए किये गये सेवाभाव को तेल मालिश के रूप मे प्रस्तुत कर मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहा हैं। पूर्व प्रमुख और मौजूदा प्रमुख मुमताज़ अहमद ने पूर्व प्रमुख को सत्ता का लोभी करार देते हुए ये एलान किया कि मै इलाके का प्रमुख प्रतिनिधि बाद मे हुँ, पहले जनता का सेवक हुं, जनता के पैरों की धुल सर पर लगाकर चलता हुं, जनता के लिए जो भी करना पड़ेगा वो करूंगा। उन्होंने कहा कि जनता ही मेरे लिए शिरोधार्य हैं, मै सदैव जनता के पैर धूल कर स्वयं के घर को पवित्र करने का काम पहले भी करता रहा हुं , आगे भी करता रहूंगा, लॉक डाउन मे पूर्व प्रमुख कहाँ थे जब जनता तिल तिल कर मर रही थी, कभी किसी की मदद न करने वाले खुद को चौधरी बताने वाले लोगों की भल मंशाहत उस वक्त क्यों मर गयी थी जब कोरोना काल मे लोग पाई पाई के लिए मोहताज थे?
पूर्व प्रमुख व मौजूदा प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज़ अहमद ने कहा कि वो तप्पा उजियार के लिए एक मजदूर हैं, जनता जहाँ चाहे वहां मजदूरी करवा सकती हैं।