संतकबीरनगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पूर्व प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय जनपद स्तरीय शिक्षण सहायक सामग्री (टीएमएम) निर्माण कार्यशाला बुधवार को संपन्न हुई। इस कार्यशाला में सेमरियावां, सांथा, पौली और नाथनगर के नोडल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का समापन धीरेंद्र त्रिपाठी प्रभारी प्राचार्य ने किया। कार्यशाल में प्रशिक्षण प्रभारी ओंकार नाथ मिश्र, प्रशिक्षित संदर्भदाता सुरेश मौर्य और धर्मेंद्र पाल द्वारा पूर्व प्राथमिक शिक्षा, नई शिक्षा नीति, निपुण, एफएलएन सहित आकर बोर्ड, फ्लैश बोर्ड और कविता पोस्टर स्लाइडर, डाटा हैंडलिंग, संख्या चार्ट, शब्द चार्ट और शिक्षण सहायक सामग्री के महत्व के बारे में कार्यशाला में जानकारी दी। प्रतिभागियों ने ग्रुप में टीएलएम निर्माण कर प्रस्तुतिकरण भी किया। बच्चों को रुचिकर शिक्षा प्रदान करने हेतु शिक्षकों को ब्लॉक स्तर के प्रशिक्षण हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान मनीष मोहन प्रवक्ता, अवधेश कुमार सिंह प्रवक्ता, सुश्री तृप्ति श्रीवास्तव ने कार्यशाला में अपने विचार रखे। इस कार्यशाला में न्याय पंचायत स्तर के नोडल संकुल शिक्षकों जफीर अली, सतीश चंद्र तिवारी, अंजली पांडेय, डॉ0 विनोद कुमार पांडेय, फूल चंद, राज मुनि, अब्दुर्रहीम, पंकज कुशवाहा, मनोज कुमार, महेंद्र कुमार, लक्ष्मी पांडेय, सोनम जया जायसवाल, विजय कुमार गौतम, राम निवास, विजय शंकर सिंह आदि ने प्रतिभाग लिया।