संतकबीरनगर। जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद की अध्यक्षता में बर्ड फ्लू टास्क् फोर्स की बैठक विकास भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय यादव ने बर्ड फ्लू की पूरी कार्य योजना का विवरण प्रस्तुत करते हुए बर्ड फ्लू से सतर्कता हेतु तैयारियों की जानकारी दिया। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद में बर्ड फ्लू कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके प्रभारी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 ओ0पी0 मिश्र है। कन्ट्रोल रूम का नम्बर-9415375140 है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में चार रैपिड रेस्पान्स टीम गठित की गयी है तथा जनपद के कुल 192 मुर्गी फार्माे की विभाग द्वारा सतत निगरानी की गयी है। बैठक में जिला विकास अधिकारी ने जनपद के सभी मुर्गी फार्माे पर ध्यान बनाये रखने एवं बखिरा ताल पर प्रवासी पक्षियों की भी निगरानी करने एवं बर्ड फ्लू के संबंध में जनजागरूकता पैदा करने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सहित बन विभाग, सिचाई, चिकित्सा, पीडब्लूडी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहें।