।संतकबीरनगर-जाति प्रमाण पत्र जारी करने में अधिकारियों के द्वारा हीला हवाले किए जाने को लेकर गोंड विकास संस्था के बैनर तले बड़ी संख्या में लोग दूसरे दिन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन कर रहे गोंड समाज के लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक अनिश्चितकालीन आमरण अनशन चलता रहेगा। मंगलवार को गोंड विकास संस्था द्वारा धरना प्रदर्शन प्रारंभ हुआ तहसीलदार ने पहुंचकर ज्ञापन लेकर उनके समस्या के निदान की बात कही थी, लेकिन गोंड समाज के लोगों का कहना है कि जाति प्रमाण पत्र जारी करने में लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी, तहसीलदार मनमानी कर रहे हैं जिससे उनके हक का अधिकार नहीं मिल पा रहा है। आमरण अनशन पर बैठे गोंड़ समाज के लोगों का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जात प्रमाण पत्र जारी किया गया है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते अब उन्हें केंद्र सरकार के जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है जिसे नहीं जारी किया जा रहा है और ऑनलाइन आवेदन में अधिकारी मनमानी रिपोर्ट लगाकर अनावश्यक परेशान कर रहे हैं जिसके लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर उनके समस्या के निस्तारण की मांग की जा रही है। गोंड विकास संस्था के अध्यक्ष के.के.निर्भीक ने कहा कि हमारे समाज के साथ प्रशासनिक अधिकारी खिलवाड़ कर रहे हैं जिसको किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यह अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जब तक चलेगा जब तक हमारी मांगों को इसी स्थल पर पूरा नहीं करवाया जाता।