संतकबीरनगर। ब्राजील देश में राष्ट्रपति पद पर बामपंथी नेता लूला डा सिल्वा की पुनः वापसी के साथ ही गत 19 नवम्बर 22 को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल को सफलता की शिखर पर पहुँचाना राष्ट्रीय कृत बैंक कर्मियों व अधिकारियों के प्रति ट्रेड यूनियन कौंसिल (सीटू) के अध्यक्ष-शिवकुमार गुप्त ने हृदय से बधाई दी है। वर्ष 2003 से 2010 के दौरान ब्राज़ील की रह चुकी राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने 01 जनवरी 2023 को पुनः राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होकर दुबारा आसीन होने के लिए इतिहास रचा है। श्री गुप्त ने जोरदार शब्दों में कहा कि लैटिन अमेरिका में घोर दक्षिण पन्थियों का सिमटता आधार एव बामपंथी सरकारो की बहुलता का दृश्य दुनियां को एक सन्देश हैं। ट्रेड यूनियन कौंसिल के अध्यक्ष श्री गुप्त ने बताया कि मोदी की सरकार द्वारा बैंको को कारपोरेट घरानों के हाथ बिक्री की जा रही हैं, नई भर्तियों की जगह बैंक में भी धड़ल्ले के साथ आउट सोर्सिंग जारी है। बैंक कर्मियों औऱ उनकी यूनियनों एव अधिकारों पर बढ़ चुके हमलो तथा बैंकिंग उद्योग में व्याप्त जंगलराज के विरोध में आल इण्डिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन द्वारा किया गया गत 19 नवंबर 22 को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल को सफ़लता की शिखर पर ले जाने वाले बैंक कर्मियों व अधिकारियों के प्रति ट्रेड यूनियन काउंसिल (सीटू)के अध्यक्ष-शिवकुमार गुप्त ने बधाई देकर संघर्ष की गति को औऱ तेज़ रफ़्तार करने का आग्रह किया है।