सेमरियावां, संतकबीरनगर। ब्लॉक संसाधन केंद्र सेमरियावां पर पूर्व प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शिक्षण सहायक सामग्री (टीएलएम) निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तीन दिवसीय कार्यशाल में प्रशिक्षित संदर्भदाता जफीर अली, अंजली पांडेय, डॉ0 आशीष कुमार गौतम, मनोज कुमार, पंकज कुशवाहा और कृष्णा राव ने अलग बने दो बैच के प्रतिभागियों को पहले दिन पूर्व प्राथमिक शिक्षा, नई शिक्षा नीति, सहित आकर बोर्ड, फ्लैश बोर्ड और कविता पोस्टर स्लाइडर के बारे में कार्यशाला में जानकारी दी। 120 प्राथमिक स्तर के स्कूलों के शामिल प्रतिभागियों ने ग्रुप में टीएलएम निर्माण कर प्रस्तुतिकरण कर चर्चा किया। बच्चों को रुचिकर शिक्षा प्रदान करने हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया गया। इस कार्यशाला में ब्लॉक के 12 न्याय पंचायत के 120 परिषदीय विद्यालय के शिक्षक ने प्रतिभाग किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने तीन दिन तक सभी से कार्यशाला में पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण में सीखने और उसे विद्यालय स्तर पर कक्षा कक्ष में बच्चों के साथ रुचिकर शिक्षा देने हेतु प्रेरित किया।