मेंहदावल। पुलिसकर्मियों का नाम आते ही लोगों के चेहरे पर तरह-तरह के भाव आने लगते हैं, लेकिन इन वर्दी में भी कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनके चलते पुलिस विभाग का सीना गर्व से फूल जाता है। ऐसा ही कुछ काम जिले के मेंहदावल थाने पर तैनात एसओ ने भी किया। थाने में फरियाद लेकर पहुंची एक वृद्ध महिला को एसओ रविंद्र सिंह ने पहले भोजन कराया, उसके बाद उसकी समस्या का समाधान कराने की पहल की। थाना क्षेत्र के जब्बार गांव की रहने वाली 65 वर्षीया धामरूति देवी पत्नी ध्रुप को उसके लड़के ने घर से निकाल दिया था और उसका बिस्तर घर से बाहर फेंक दिया और मारता पीटता था। सुबह नौ बजे ही वह थाने पर पहुंच गई, उनके आंखों में न्याय के लिए आंसू नजर आया। यह देख थाने के एसओ ने रविंद्र सिंह ने पीड़ित को अपने पास बुलाया और उनका दर्द समझने का प्रयास किया। इस बीच रविंद्र सिंह ने पूछा कि वह भोजन करके आई हैं या नहीं। महिला ने कहा कि अभी तक वह कुछ भी नहीं खाई है। इसके बाद कॉन्स्टेबल बृजेश सिंह ने वृद्धा का मुंह धुलवाया और मेस से भोजन मंगाकर भोजन कराया। इसके बाद वृद्धा की फरियाद सुनी। उसकी समस्या का निदान कराने के लिए समाधान का आश्वासन देकर उसे अपने पास से किराया देकर घर भेज दिया। और उसके घर बीपीओ को भेजकर उसकी समस्या का निजात दिलाया। एसओ के इस कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है। पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने कहा कि एसओ का कार्य सराहनीय है। उन्हें सम्मानित किया जाएगा।