मेंहदावल। खण्ड विकास अधिकारी मेंहदावल अमरेश सिंह चौहान ने विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत साड़ेकला स्थित अस्थायी गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण किया तथा सांडे खुर्द पंचायत भवन का निरीक्षण किया। पंचायत भवन बंद मिलने पर सचिव को फटकार लगाई। गुरुवार को मेंहदावल विकास खंड के खंड विकास अधिकारी अमरेश सिंह ने गोआश्रय केंद्र निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कुल 21 गोवंश पाये गये। मौके पर चारा, भूसा का पर्याप्त स्टाक तथा कम्पोस्टपिट सही पाया गया। पशुओं को ठंड से बचाने के लिए पुआल एवं अन्य उपाये करने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिव को दिये। निरीक्षण के क्रम में ग्राम पंचायत साड़ेखुर्द का पंचायत भवन बंद पाया। बी0डी0ओ0 ने ग्राम पंचायत सचिव को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत सहायक की उपस्थित सुनिश्चित की जाए। तत्पश्चात बीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत साड़ेकला में निर्माणाधीन पंचायत भवन के प्रगति एवं गुणवत्ता आदि की जांच की गयी, कार्य का संचालन सही पाया गया। इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए ताकि जनसामान्य को आवश्यक उपयोगी सुविधाएं मिल सकें।