संतकबीरनगर। नगर निकाय चुनाव करीब आते ही बहुजन समाज पार्टी सक्रियता के साथ जुट गई है। मुख्य अतिथि मण्डल जोन इंचार्ज सुधीर कुमार भारती ने शुक्रवार को पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नगर निकाय चुनाव में टिकाऊ एवं जिताऊ मजबूत प्रत्याशियों को चुनाव के मैदान में उतारेगी। बैठक में नगर पंचायत बूथ गठन, सम्भावित उम्मीदवारों का चयन, वार्डवार कैडर कैम्प व संगठन को मजबूत बनाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित सुधीर कुमार भारती ने पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से कहा कि बहुजन समाज पार्टी के नीतियों व विचारों को जन-जन तक पहुॅचाये। बैठक की अध्यक्षता इंदल राम ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से मण्डल जोन इंचार्ज बस्ती मण्डल के0के0 गौतम, पूर्व विधायक भगवान दास, जिलाध्यक्ष धर्मदेव प्रियदर्शी, राजेन्द्र आजाद, अशोक मौर्य, कल्पनाथ बाबूजी, भरतलाल निषाद, हीरालाल भारती, सभासद शैलेश कुमार डब्बू, अभिषेक भारती, धर्मेन्द्र सभासद सहित पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।