Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   संतकबीरनगर। पुलिस कप्तान सोनम कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाईन सभागार में प्रेसवार्ता कर बीते दो दिन पूर्व हुई हत्या का खुलासा करते हुए मीडिया को जानकारी दी। एसपी ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने 6 अर्न्तजनपदीय शातिर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आगे भी अपराधियों के विरूद्व धरपकड़ अभियान जारी रखेगा। पुलिस कप्तान सोनम कुमार ने बताया कि बखिरा एवं एसओजी, सर्विलांस पुलिस टीम ने हत्या के मामले में थाना बखिरा ग्राम हटवा निवासी अरविन्द पुत्र मतई को गिरफ्तार किया है जिसके अपराध को स्वीकार किया है उस निशानदेही पर एक चाकू व मृतक का मोबाइल बरामद किया गया। पैसे के लेन देन के मामले में यह हत्या द्ववेष भावना अरविन्द ने जोगाडीहा निवासी विश्वमोहन निषाद की हत्या कर दी है। पुलिस कप्तान सोनम कुमार ने बताया कि खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने अर्न्तजनपदीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है पकड़े गये अपराधियों ने पुलिस पर हमला करने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस गोरखपुर एवं संतकबीरनगर निवासी मो0 शहजादे, कमरुद्दीन, आरिफ, पिंकू उर्फ गौरव, सौरभ राय तथा अभिमान्सू सिंह को गिरफ्तार किया। सभी अभियुक्तों के विरूद्व मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये अपराधियों पर गम्भीर धाराओं में पूर्व में भी मुकदमा दर्ज है।

पुलिस टीम पर फायरिंग करने वालों समेत हत्याभियुक्त अरेस्ट

 

संतकबीरनगर। पुलिस कप्तान सोनम कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाईन सभागार में प्रेसवार्ता कर बीते दो दिन पूर्व हुई हत्या का खुलासा करते हुए मीडिया को जानकारी दी। एसपी ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने 6 अर्न्तजनपदीय शातिर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आगे भी अपराधियों के विरूद्व धरपकड़ अभियान जारी रखेगा। पुलिस कप्तान सोनम कुमार ने बताया कि बखिरा एवं एसओजी, सर्विलांस पुलिस टीम ने हत्या के मामले में थाना बखिरा ग्राम हटवा निवासी अरविन्द पुत्र मतई को गिरफ्तार किया है जिसके अपराध को स्वीकार किया है उस निशानदेही पर एक चाकू व मृतक का मोबाइल बरामद किया गया। पैसे के लेन देन के मामले में यह हत्या द्ववेष भावना अरविन्द ने जोगाडीहा निवासी विश्वमोहन निषाद की हत्या कर दी है। पुलिस कप्तान सोनम कुमार ने बताया कि खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने अर्न्तजनपदीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है पकड़े गये अपराधियों ने पुलिस पर हमला करने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस गोरखपुर एवं संतकबीरनगर निवासी मो0 शहजादे, कमरुद्दीन, आरिफ, पिंकू उर्फ गौरव, सौरभ राय तथा अभिमान्सू सिंह को गिरफ्तार किया। सभी अभियुक्तों के विरूद्व मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये अपराधियों पर गम्भीर धाराओं में पूर्व में भी मुकदमा दर्ज है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!