संतकबीरनगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह को कक्षा-6 की छात्रा अपेक्षा श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी का स्वरेखांकित स्केच फोटोग्राफ भेंट किया। जिलाधिकारी ने छोटी बच्ची अपेक्षा द्वारा पेन्सिल से हूबहू बनाये गये अपने ब्लैक एण्ड व्हाइट स्केच फोटोग्राफ को देख कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्ची के प्रतिभा और हुनर की सराहना किया तथा खूब पढ़ने-लिखने और अपने रूचि को तरासने हेतु प्रेरित भी किया। उल्लेखनीय है कि टीचर कॉलोनी, खलीलाबाद के रहने वाले अश्वनी कुमार श्रीवास्तव की पुत्री अपेक्षा श्रीवास्तव ऋषिकुल विद्यापीठ खलीलाबाद में कक्षा-6 की छात्रा है। बहुआयामी प्रतिभा की धनी अपेक्षा का अपना यू-ट्यूब एवं इन्सट्राग्राम चौनल/लिंक /ंदवाीपंचमोीं भी है जिस पर वह अपने वीडियों एवं रील्स के माध्यम से सक्रिय रहती है।