कासगंज में मां के पास सो रहा तीन महीने का बच्चा ईशान रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक एवं डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंची है।मामला सोरों कोतवाली क्षेत्र के कुमरौआ गांव का है गायब बच्चा ईशान तीन महीने का है जो रात में अपनी माँ रीता के पास सो रहा था…. आधी रात को रीता की आंख खुली उसने देखा कि विस्तर पर उसका बेटा नहीं है तो पहले तो उसने परिवार के अन्य सदस्यों के पास जाकर देखा जब बेटा कहीं नहीं था तो वह घबरा गई। उसने परिवार के सदस्यों को जगाया और बच्चे के गुम होने की जानकारी दी।
गांव में दहशत का माहौल
संधिग्ध परिस्थितियों में बच्चे के गायब होने की खबर रात को ही पूरे गांव में आग की तरह फैल गई तो ग्रामीण बच्चे के घर पर जमा हो गए।ग्रामीणों में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगीं। हर कोई आश्चर्य चकित था की आखिर बच्चा कहाँ गायब हो गया.. बच्चे के गायब होने की सूचना सोरों पुलिस को दी गई। सोरों कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना से आला अधिकारियों को अवगत कराया। वही अचानक तीन महीने के बच्चे के गायब होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है लोग अपने अपने बच्चों को लेकर भी चिंतित है
मासूम की तलाश को बनाई गईं टीमें
बच्चे के गायब होने की सूचना मिलते ही एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थान का निरीक्षण किया है। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया तीन वर्षीय मासूम के लापता होने की बात सामने आई है। मासूम ईशान अपनी मां के पास सो रहा था रात को संधिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ है। बच्चे की तलाश के लिए एसओजी, सर्विलांस एवं कोतवाली पुलिस की तीन टीमें बनाई हैं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ..