संतकबीरनगर-पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक खलीलाबाद डॉ0 मो0 अय्यूब ने रविवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 29 नवम्बर को जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद में पीस पार्टी व किसान पार्टी का संयुक्त सम्पूर्ण स्वराज रैली का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वराज रैली में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्रालय मंत्री श्रवण कुमार पटेल होंगे तथा विशिष्ट अतिथि किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 वीएल वर्मा रैली में शिरकत करेगे।उन्होंने बताया कि इस रैली की अध्यक्षता वह स्वंय करेगे।डॉ0 अय्यूब ने बताया कि रैली को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई और यह रैली ऐतिहासिक होगा। जिले के तीनों तहसीलों से भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता रैली में शामिल होंगे। रैली को लेकर कार्यकर्ताओं एवं युवाओं में काफी उत्साह है। उन्होंने लोगो से अधिक से अधिक संख्या में रैली में शामिल होने का आहवान किया है। पूर्व विधायक डॉ0 मो0 अय्यूब ने कहा कि यह सर्वसमाज की रैली है इस रैली के माध्यम से मौजूदा तानाशाह सरकार के गलत नीतियों व जनता के अहित में किये जा रहे निर्णय को बतायेगी।