मेंहदावल-राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार को नगर के बीएमसीटी रोड पर स्थित ब्रह्मचारी मोहल्ले के पास 12 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील अध्यक्ष सुग्रीव विश्वकर्मा और जिला सचिव ब्रह्मानंद गौतम की अध्यक्षता में एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने रैली निकालने का एलान किया। इस पर जानकारी मिलने पर दो कॉन्स्टेबल पहुँच गए। कार्यकर्ताओं से रैली न निकालने की अपील की गई, लेकिन वार्ता विफल रही। मंगलवार को मेंहदावल नगर के ब्रह्मचारी चौराहे पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इक्कठा हुए और हाथों में बैनर लिए भारत बंद की रैली निकालने लगे। इसकी सूचना पाने के बाद पुलिस पहुँची पुलिस ने रैली न निकलने के अपील की लेकिन वार्ता विफल रही फिर इसकी सूचना एसओ को दी गई उसके बाद सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मौके पर पहुँचे और रैली निकालने की अनुमति पत्र मांगे लेकिन कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का हवाला देकर रैली निकालने के लिए दृढ़ रहे। इसके बाद प्रवीण कुमार ने तहसील अध्यक्ष सुग्रीव विश्वकर्मा की बात एसओ मेंहदावल से कराई। उसके बाद रैली निकालने की अनुमति दे दी गई। जब कि किसी तरह लिखित अनुमति उपजिलाधिकारी से नही ली गई थी। इस बारे में एसओ रविन्द्र सिंह ने कहा वार्ता की गई शांतिपूर्ण रैली निकालने का आश्वासन दिया गया और पुलिस के देख रेख में रैली 20 मिनट के अंदर समाप्त करा दी गई।