Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे..., खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया, बावरा भी बाबा मालामाल हो गया.... होइहि होइ जो राम रचि राखा... राम की भक्ति कर रहा हूं और जो राम के सेवक है मैं उनका सेवक हूं - कन्हैया मित्तल भजन गायक कन्हैया मित्तल ने खाटू श्याम की भक्ति का ऐसा राग छेड़ा कि हर कोई देर रात उसमें गोते लगाता रहा। रिपोर्ट: मनोज शुक्ला       सिद्धार्थनगर। बीते रात अमरगढ़ महोत्सव 2022 डुमरियागंज में दिल्ली से आए लोकप्रिय भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अपने गानों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल ने देर रात श्याम की भक्ति का तड़का लगाया। भजन गायक कन्हैया मित्तल ने प्रवेश किया तो खाटू श्याम बाबा की जय और जय श्री राम के जयकार होने लगे। उन्होंने देशभक्ति गीत ‘हम जिएंगे और मरेंगे ए वतन तेरे लिए’..., ‘हर हर शंभू...’, ‘मंदिर अब बनने लगा है भगवा रंग चढ़ने लगा है...’ आदि गीतों की शानदार प्रस्तुतियों के अलावा हिंदुत्व का परचम लहराया। गीतों की प्रस्तुतियों के बीच उन्होंने हिंदुत्व का प्रचार-प्रसार पूरे दम से किया। कार्यक्रम में अपार जनसमूह उमड़ा रहा, जिसे नियंत्रित करने में आयोजक समिति के स्वयं सेवकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कार्यक्रम में उपस्थित हस्तियों की उपस्थिति में जब भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने गाया कि हारा हूं बाबा मुझे तेरा सहारा है तो भीड़ खाटू श्याम की भक्ति में सराबोर होकर झूम उठी। प्रेस से बात करते हुए कन्हैया मित्तल ने बताया कि राम की भक्ति कर रहा हूं आज मैं जो कुछ भी हूं वह सब श्रीराम की कृपा है, और जो राम के सेवक है मैं उनका सेवक हूं, वो जब भी याद करेंगे मैं हाजिर रहूंगा। राजनीति से मेरा कोई लेना देना नही हैं। 2024 में होगा मेला आएगा मोदी अकेला। मैं इस बार प्रभु श्री राम के सेवा के लिए मोदी जी को राम भजन के जरिए कम से कम 5-6 अपने गीत जनता के बीच लाऊंगा एक- एक धन्यवाद के माध्यम से। एक धन्यवाद 370 आर्टिकल हटाने के लिए, एक धन्यवाद केदारनाथ मंदिर के लिए, एक धन्यवाद काशी विश्वनाथ मन्दिर के लिए, एक धन्यवाद बद्रीनाथ मन्दिर के लिए, एक धन्यवाद अयोध्या राम मन्दिर के लिए तथा पूरे देश में देशभक्ति जगाने के लिए मैं करूंगा। कार्यक्रम के अंत में पूर्व विधायक एवं अमरगढ़ महोत्सव के संयोजक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आए हुए तथा आयोजक समिति के सदस्यों, अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कर देश के वीर शहीदों को जो श्रद्धांजलि अर्पित की है उसे उनके परिवार और क्षेत्र के लोगों को निश्चय ही गौरव की अनुभूति होगी। हम सभी का प्रयास है कि अमरगढ़ महोत्सव इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर एक पर्यटन स्थल के रूप में पूरे भारत में पहचाना जाए। उपस्थित जनसमूह को वचन दिलाते हुए उन्होंने कहां कि अमर गढ़ के गुमनाम शहीद अब गुमनाम न रहें इस लिए गौरवशाली इतिहास को हम जनचर्चा का विषय बनाकर अपने आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाएं। आने वाले समय में एक कार्यक्रम के माध्यम से कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजक समिति व मीडिया के बंधुओं को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान पूर्व विधायक राघवेन्द्र सिंह ने कन्हैया मित्तल को शाल, प्रशस्ति पत्र तथा अमरगढ़ का मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा व उनकी पत्नी को राधा- श्याम की बड़ी सी स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन में कोरस के राजेश कुमार , कीबोर्ड के पुनीत, तबला के अनिल कुमार , ढोलक के शुभम, ढोल के प्रवेश , पैड के गुनी को पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने शाल, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में कन्हैया मित्तल ने बेहतर साउंड के आपरेटर को पुरस्कृत किया।

24 में होगा मेला आएगा मोदी अकेला:- कन्हैया मित्तल

 

 

जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे…, खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया, बावरा भी बाबा मालामाल हो गया….

होइहि होइ जो राम रचि राखा… राम की भक्ति कर रहा हूं और जो राम के सेवक है मैं उनका सेवक हूं – कन्हैया मित्तल

भजन गायक कन्हैया मित्तल ने खाटू श्याम की भक्ति का ऐसा राग छेड़ा कि हर कोई देर रात उसमें गोते लगाता रहा।
रिपोर्ट: मनोज शुक्ला

 

 

 


सिद्धार्थनगर। बीते रात अमरगढ़ महोत्सव 2022 डुमरियागंज में दिल्ली से आए लोकप्रिय भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अपने गानों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल ने देर रात श्याम की भक्ति का तड़का लगाया। भजन गायक कन्हैया मित्तल ने प्रवेश किया तो खाटू श्याम बाबा की जय और जय श्री राम के जयकार होने लगे। उन्होंने देशभक्ति गीत ‘हम जिएंगे और मरेंगे ए वतन तेरे लिए’…, ‘हर हर शंभू…’, ‘मंदिर अब बनने लगा है भगवा रंग चढ़ने लगा है…’ आदि गीतों की शानदार प्रस्तुतियों के अलावा हिंदुत्व का परचम लहराया। गीतों की प्रस्तुतियों के बीच उन्होंने हिंदुत्व का प्रचार-प्रसार पूरे दम से किया।
कार्यक्रम में अपार जनसमूह उमड़ा रहा, जिसे नियंत्रित करने में आयोजक समिति के स्वयं सेवकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कार्यक्रम में उपस्थित हस्तियों की उपस्थिति में जब भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने गाया कि हारा हूं बाबा मुझे तेरा सहारा है तो भीड़ खाटू श्याम की भक्ति में सराबोर होकर झूम उठी। प्रेस से बात करते हुए कन्हैया मित्तल ने बताया कि राम की भक्ति कर रहा हूं आज मैं जो कुछ भी हूं वह सब श्रीराम की कृपा है, और जो राम के सेवक है मैं उनका सेवक हूं, वो जब भी याद करेंगे मैं हाजिर रहूंगा। राजनीति से मेरा कोई लेना देना नही हैं। 2024 में होगा मेला आएगा मोदी अकेला। मैं इस बार प्रभु श्री राम के सेवा के लिए मोदी जी को राम भजन के जरिए कम से कम 5-6 अपने गीत जनता के बीच लाऊंगा एक- एक धन्यवाद के माध्यम से। एक धन्यवाद 370 आर्टिकल हटाने के लिए, एक धन्यवाद केदारनाथ मंदिर के लिए, एक धन्यवाद काशी विश्वनाथ मन्दिर के लिए, एक धन्यवाद बद्रीनाथ मन्दिर के लिए, एक धन्यवाद अयोध्या राम मन्दिर के लिए तथा पूरे देश में देशभक्ति जगाने के लिए मैं करूंगा। कार्यक्रम के अंत में पूर्व विधायक एवं अमरगढ़ महोत्सव के संयोजक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आए हुए तथा आयोजक समिति के सदस्यों, अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कर देश के वीर शहीदों को जो श्रद्धांजलि अर्पित की है उसे उनके परिवार और क्षेत्र के लोगों को निश्चय ही गौरव की अनुभूति होगी। हम सभी का प्रयास है कि अमरगढ़ महोत्सव इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर एक पर्यटन स्थल के रूप में पूरे भारत में पहचाना जाए। उपस्थित जनसमूह को वचन दिलाते हुए उन्होंने कहां कि अमर गढ़ के गुमनाम शहीद अब गुमनाम न रहें इस लिए गौरवशाली इतिहास को हम जनचर्चा का विषय बनाकर अपने आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाएं। आने वाले समय में एक कार्यक्रम के माध्यम से कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजक समिति व मीडिया के बंधुओं को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान पूर्व विधायक राघवेन्द्र सिंह ने कन्हैया मित्तल को शाल, प्रशस्ति पत्र तथा अमरगढ़ का मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा व उनकी पत्नी को राधा- श्याम की बड़ी सी स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन में कोरस के राजेश कुमार , कीबोर्ड के पुनीत, तबला के अनिल कुमार , ढोलक के शुभम, ढोल के प्रवेश , पैड के गुनी को पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने शाल, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में कन्हैया मित्तल ने बेहतर साउंड के आपरेटर को पुरस्कृत किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!