शिकायत कर्ता ने प्रधान प्रतिनिधि पर लगाया आरोप कि बिना काम कराए हो गया है भुगतान।
शिकायत कर्ता का आरोप कि प्रधान प्रतिनिधि और उनके लोगों द्वारा शिकायत वापस लेने का बनाया जा रहा है दबाव तथा दिया गया जान से मारने की धमकी।
सांथा ब्लाक क्षेत्र के बहुचर्चित गांव मेहदूपार में हुई अनियमितता की शिकायत पर सांथा ब्लाक के ए डी ओ एजी मंगलवार को जांच करने पहुंचे। शिकायत कर्ता ने प्रधान प्रतिनिधि पर आरोप लगाया है कि मेहदूपार में बिना काम कराए ही भुगतान करा लिया गया है।
सांथा ब्लाक क्षेत्र के मेहदूपार के मुजाहिदुल इस्लाम ने धर्मसिहवा में आयोजित तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में यह दर्शाया है कि ग्राम पंचायत मेहदूपार के प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि अजहरुद्दीन द्वारा फर्जी परियोजना पर भुगतान करवा लिया गया है और लाखों रूपए का भुगतान करवा लिया गया है। अपने शिकायती पत्र में दिखाया है कि जो परियोजना धरातल पर है ही नहीं उस पर फर्जी तरीके से लाखों रूपए का भुगतान करा लिया गया है।जिस सडक के किनारे एग्रो कार्य के नाम पर भुगतान करवाया गया है वह सिद्धार्थ नगर जनपद में पड़ती है।साथ ही साथ प्राथमिक विद्यालय मेहदूपार प्रथम और द्वितीय पर बच्चों के बैठने के लिए बेंच के नाम पर लाखों रूपए का भुगतान करवा लिया गया है।इस प्रकार से आधा दर्जन से ज्यादा फर्जी परियोजनाओं पर बिना काम कराए ही लाखों रूपए का भुगतान करवा लिया गया है। शिकायत कर्ता की शिकायत पर ए डी ओ एजी सांथा राधेश्याम मिश्रा मंगलवार को जांच करने पहुंचे। जांच अधिकारी ने बताया कि मेहदूपार में शिकायत कर्ता द्वारा अपने गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजहरुद्दीन पर बिना परियोजना के और बिना काम करवाए भुगतान का आरोप लगाया गया है।जिसकी मौके पर जाकर जांच किया गया।जांच में पाया गया है कि कुछ परियोजनाओं का नाम बदल दिया गया है।जांच रिपोर्ट तैयार करके उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी।
शिकायतकर्ता को मिली जान से मारने की धमकी
शिकायतकर्ता मुजाहिदुल इस्लाम ने प्रधान प्रतिनिधि पर जांच के दौरान जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है ।धर्मसिंहवा थाना पर दिए तहरीर में कहा है कि मंगलवार को उनके गांव में विकास कार्यों में हुए अनियमितता की जांच करने के लिए एडीओ ए जी सांथा मेंहदूपार आए हुए थे। शिकायत से तिलमिलाए घोटाले बाज प्रधान प्रतिनिधि अजहरुद्दीन ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है। वही थानाध्यक्ष धर्मसिहवा अनिल कुमार ने बताया कि प्रकरण की जानकारी उन्हें नहीं है ,तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। जबकि प्रधान प्रतिनिधि अजहरूद्दीन ने बताया कि उन पर लग रहे आरोप मनगढ़ंत और बेबुनियाद है।