संतकबीरनगर जिले के पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने दुधारा थाना का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक को गार्ड द्वारा सलामी दी गई जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने परिसर कार्यालय का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने साफ सफाई का जायजा लिया, परिसर को स्वच्छ सुंदर देख उन्होंने थाना प्रभारी की सराहना किया। इसके साथ ही साथ उन्होंने थाना कार्यालय में रखे समस्त अभिलेखों, शस्त्रागार तथा महिला और पुरुष हवालात का निरीक्षण कर वहां की स्थिति के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी ली। अपर पुलिस अधीक्षक ने अभिलेखों के उचित रखरखाव के लिए कार्यालय के दीवान और मुंशी समेत थाना प्रभारी को निर्देशित किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने आगंतुक रजिस्टर मे दर्ज शिकायतों के विषय में भी जानकारी ली। अंकित शिकायतों के निस्तारण के विषय में अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने जानकारी लेते हुए उन्होंने पुलिसकर्मियों को थाने में आने वाले आगंतुकों के साथ शालीनता पूर्वक विनम्र व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल उन पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने थाने की महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया। मिशन शक्ति का शिक्षण संस्थानों सहित अन्य महिलाओं से संबंधित स्थलों पर जाकर व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए मनचलों एवं शोहदो के विरुद्ध कार्यवाही और महिलाओं तथा बालिकाओं की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।इस दौरान मेस में साफ-सफाई रखने के साथ उन्होंने पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए थानाध्यक्ष को आदेशित किया। इसके साथ ही साथ उन्होंने सभी विवेचको की विवेचना तथा प्रार्थना पत्र की समीक्षा भी की। अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने ग्राम चौकीदारों के साथ बैठक कर उनमे कंबल का वितरण भी किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की अगुवाई में दुधारा पुलिस ने पैदल गस्त भी किया।