कासगंज शहर के निजी सर्वोदय हाँस्पीटल में एक प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत हो गई, मौत के बाद परिजनों ने जमकर हाँस्पीटल में हंगामा काटा, वहीं हाँस्पीटल स्टाफ मोके से फरार हो गया। मौत की वजह अधिक रक्तस्राव होने से बताई जा रही है, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतका प्रसूता कासगंज कोतवाली क्षेत्र के नगला बीच की रहने वाली थी, मृतका के पति तेजपाल ने क्षेत्र की आशा निशा के कहने पर अशोक नगर के सर्वोदय हाँस्पीटल में भर्ती कराया था, जहां उसकी नाँरमल डिलीवरी हुई, बच्चे को जन्म दिया। आरोप है कि इसी बीच सुमन को अधिक रक्तस्राव हो गया था, तबियत बिगड़ने पर परिजनों को मिलने नहीं दिया, बाद में ब्लड की भी मांग की, परिजनों ने ब्लड भी दिया, परंतु सुमन की तबियत में सुधार नहीं हुआ और उसने दम तोड दिया और हाँस्पीटल का समस्त स्टाफ फरार हो गया, बाद में प्रसूता के परिजन एकत्रित हो गये और हाँस्पीटल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा,सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों ने डा, शैलेश यादव, डा, महिमा जैन सहित समस्त स्टाफ के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, ताकि इस तरह की लापरवाही किसी अन्य मरीजों के साथ घटित न हो, बाद में पुलिस ने परिजनों को समझा कर शव को अन्तय परीक्षण के लिए पोस्टमार्टम को भेज दिया है।