श्रीराम सूर्यमणि महाविद्यालय महुआ खुर्द में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों को दिलाई पराली ना जलाने की सपथ।
सिद्धार्थनगर ।जिले के कृषि विज्ञान केंद्र सोहना में चल रहे इन सीटू फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत बृहस्पतिवार को कृषि वैज्ञानिकों ने श्रीराम सूर्यमणि महाविद्यालय महुआ खुर्द में विद्यार्थियों के बीच मोबिलाइजेशन ऑफ स्कूल स्टूडेंट कार्यक्रम चलाया गया जिससे खेत में पराली न जलाने एवं उसकी प्रबंधन पर किसानों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता रखा।निबंध प्रतियोगिता कर रहे में आयुषी चौधरी प्रथम अमन अग्रहरी द्वितीय सचिन चतुर्वेदी तृतीय पेंटिंग प्रतियोगिता में राधा गुप्ता प्रथम खुशी श्रीवास्तव द्वितीय दीपा अग्रहरी तृतीय प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में आशुतोष त्रिपाठी प्रथम सुधांशु मिश्रा द्वितीय आयुषी वर्मा तृतीय को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित।प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को श्री राम सूर्यमणि महाविद्यालय महुआ खुर्द के प्रबंधक डॉ कमलेश मिश्र व केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार के हाथों दिया गया प्रमाण पत्र।
केंद्र के डॉ प्रदीप कुमार ने सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाया कि धान के फसल मड़ाई के बाद धान की पराली किसानों को ना जलाने के लिए उनको प्रेरित करने के लिए शपथ दिलाई। जिसमें 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया।इस दौरान कृषि वैज्ञानिक डॉ सर्व जीत, डॉ मार्कंडेय सिंस, नीलम सिंह व अर्चना मिश्रा रन्नो जायसवाल अमित श्रीवास्तव, श्याम गोविंद पाठक, प्रदीप कुमार मिश्रा, मनोज कुमार चतुर्वेदी, अविनाश चतुर्वेदी, सुनील शुक्ल, सूरज श्रीवास्तव, अरुणेश मिश्र, राजन चौहान ,अनिल ओझा, महेश आदि उपस्थित रहे।